बुधवार, 27 फ़रवरी 2019

स्‍पाइस बम

इजरायल में बना स्‍पाइस

स्‍पाइस (SPICE) बम यानी स्‍मार्ट प्रिसाइज इंपैक्‍ट एंड कॉस्‍ट इफेक्टिव (Smart Precise Impact Cost Effective) भारत के पास वह सबसे खतरनाक और ताकतवर हथियार है जो परमाणु हथियार नहीं है (नॉन-एटॉमिक /गैर-परमाणु) लेकिन इसकी क्षमता उससे कम भी नहीं है। स्‍पाइस को इजरायल की फर्म राफाल एंडवांस्‍ड डिफेंस सिस्‍टम्‍स लिमिटेड ने तैयार किया है। (फ्रांस का राफेल अलग है) ये गाईडेड लेजर बम प्रेसिसयन बम है। 2015 में भारत ने इन बमों का सौदा इजरायल से किया था।

स्‍पाइस भारतीय वायु सेना के जखीरे का सबसे बड़ा पारंपरिक बम है। यह एक ऐसा बम है जिसे फ्रांस में बने मिराज 2000 फाइटर जेट से कहीं भी गिराया जा सकता है। इंडियन एयरफोर्स ने इसे सुखोई-30 एमकेआई क‍े साथ भी टेस्‍ट किया है। सुखोई 550-एलबी क्‍लास के 26 बम आसानी से ले जा सकता है।

450 किलोग्राम का स्‍पाइस

स्‍पाइस का वजन 450 किलोग्राम है और यह करीब तीन मीटर लंबा है। हालांकि स्‍पाइस अमेरिका के पास मौजूद मोआब या फिर रूस के पास मौजूद एफओएबी बम की लीग में नहीं आता है। रिपोर्ट्स की मानें तो चीन और पाकिस्‍तान के पास भी इस तरह का हथियार नहीं है जो अमेरिका या फिर रूस का मुकाबला कर सके। रूस के पास फादर ऑफ ऑल बम यानी एफओएबी है और सूत्रों की मानें तो यह अमेरिका के मोआब से चार गुना ज्‍यादा ताकतवर है। फोआब का ब्‍लास्‍ट रेडियस 300 मीटर का है और यह मोआब के रेडियस से दोगुना है। यह मोआब से दोगुना तापमान पैदा करता है। इसके अलावा चीन के पास 250 से 1350 किलोग्राम वजनी वाले बम बताए जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें