गुरुवार, 6 सितंबर 2012

हिंदी टाईप



गूगल क्रोम में हिंदी टाईप करने का आसान तरीका

Type Hindi in Google Chrome with Google Translitration Bookmarklet
गूगल क्रोम प्रयोग करने वालों के लिये हिंदी में टाईप करने का बहुत ही आसान तरीका है गूगल ट्रांस्लिट्रेशन का बुकमार्कलेट। इसे आपको अपने गूगल क्रोम के बुकमार्क टूलबार पर स्थापित करना होता है। इसके बाद आप जब चाहे किसी भी साईट पर हिंदी लिख सकते हैं।
गूगल क्रोम में बुकमार्क टूलबार यदि नहीं दिख रही तो एक बार अपने गूगल क्रोम में आप Ctrl+B दबायें। आपको बुकमार्क टूलबार दिखायी देने लगेगा।
chrome_ensure_bookmarksvisible
अब इस लिंक  [अ Type in Hindi] को माउस से घसीट कर अपने गूगल क्रोम के  इस बुकमार्क टूलबार पर ले जाकर छोड़ दें।
chrome_bookmark_hi
बस आपका हिंदी लिखने का बटन तैयार हो गया। इसके बाद जब भी गूगल क्रोम में  हिंदी लिखना हो इस पर क्लिक करें और हिंदी लिखना शुरू कर दें। 


एक क्लिक से हिंदी टाईपिंग How to type in Hindi

हिंदी Hindi  में टाईप Type  करने के लिये अब पिटारा  पर हम लाये हैं बहुत ही आसान एक तरीका।  बस एक क्लिक करें और हिंदी Hindi  में टाईप Type करना शुरू कर दें। न कोई अलग से सॉफ्टवेयर चलाने की जरूरत और न ही कहीं और टाईप Type करके कट कॉपी पेस्ट करने का झंझट। बस पिटारा पर "हिंदी टाईप करें" बटन पर क्लिक करें और किसी भी साईट पर हिंदी Hindi  लिखना शुरू कर दें। अब आप किसी भी साईट पर आराम से टिप्पणी कर सकते हैं, हिंदी Hindi में आसानी से सर्च search कर सकते हैं, जीमेल Gmail पर हिंदी Hindi में मेल लिख सकते हैं और अपने ब्लॉग Blog पर हिंदी Hindi  में पोस्ट भी लिख सकते हैं।

 इसके लिये आपको अपने रोमन कीबोर्ड Keyboard पर ही टाईप type करना होगा। उदाहरण के लिये यदि आप "mera bharat mahan" टाईप करेंगे तो वह अपने आप "मेरा भारत महान" में बदल जायेगा। भाषा बदलने के लिये Ctrl+g दबायें। 
यह बटन गूगल के ट्रांसलिट्रेशन टूल (Google Translitration Tool) पर आधारित है। 

पिटारा टूलबार यहां से डाउनलोड करें

अब आप पिटारा पर गुजराती, मराठी, पंजाबी, उर्दू और नेपाली भी टाईप कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें