दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत बीच
सूरज की पूजा करने के लिए कई लोगों को एक शांत व साफ जगह की जरूरत महसूस होती है। वहीं, कई लोगों के लिए शांत जगह पर सूरज की रोशनी में समंदर के किनारे बीच पर मस्ती करना अच्छा लगता है।
यहां कई युवक-युवतियों को डिजायनर स्विमवियर व टोन्ड बॉडी के साथ देखा जा सकता है। समंदर के किनारे सनबाथ का मजा लेने के लिए सूरज, रेत व वातावरण का होना बहुत जरूरी होता है।
तस्वीरों में देखिए दुनिया के टॉप 10 बीच...
ला मिनितास बीच, ला रोमाना, डोमिनिक रिपब्लिक
सांता क्रूज बीचेज, कैलिफोर्निया - सांता क्रूज सनबाथिंग के लिए क्लासिक जगह मानी जाती है। 30 मील तक फैले हुए समुद्री तट के कारण इसका चुनाव करना कहीं से भी गलत नहीं है। यह बीच सभी के स्टायल से मैच कर जाता है।
यहां कई युवक-युवतियों को डिजायनर स्विमवियर व टोन्ड बॉडी के साथ देखा जा सकता है। समंदर के किनारे सनबाथ का मजा लेने के लिए सूरज, रेत व वातावरण का होना बहुत जरूरी होता है।
तस्वीरों में देखिए दुनिया के टॉप 10 बीच...
ला मिनितास बीच, ला रोमाना, डोमिनिक रिपब्लिक
इपानेमा बीच, रियो डि जेनेरो, ब्राजील -
यह बीच तो गाने के कारण फेमस है। यह बीच तब सुर्खियों में आया था, जब 1970 में महिलाओं ने पहली बार टैंग्स(नहाने के लिए पहने जाना वाला सूट) पहने थे। यहां का माहौल खुलकर जीने की आजादी देता है। यह शहर जिंदादिली के मशहूर है और लोग यहां खुलकर अपनी लाइफ इंजॉय करते हैं।
ओक्राकोक आईलैंड, नॉर्थ कैरोलिना -
यदि आप सनबाथिंग लोकेशन पर प्राइवेसी चाहते हैं, तो इससे बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती है। इस छोटे से टापू पर बोट, प्राइवेट प्लेन या फेरी से पहुंचा जा सकता है। यहां की रेत पर रिलैक्स करना आपको बहुत पसंद आएगा।
हानालेइ बे बीच, हवाई -
यदि आप लोगों को सनबाथिंग का सही मजा लेते हुए देखना चाहते हैं तो हानालेइ बीच से बहतर और कोई जगह हो ही नहीं सकती। सफेद रेत की बिछी चादर व पहाड़ों से घिरे इस बीच पर सर्दी के मौसम में अच्छी-खासी भीड़ जमा होती है।
न्यूडिस्ट कैम्प बीच, वरबोस्का, क्रोएशिया
टुलुम बीच, मैक्सिको
सेंटोरिनीज रेड बीच, ग्रीक आईलैंड
साउथ बीच, मियामी, फ्लोरिडा
व्हाइट बीच, बोर्केये आईलैंड, फिलिपींस
सांता क्रूज बीचेज, कैलिफोर्निया - सांता क्रूज सनबाथिंग के लिए क्लासिक जगह मानी जाती है। 30 मील तक फैले हुए समुद्री तट के कारण इसका चुनाव करना कहीं से भी गलत नहीं है। यह बीच सभी के स्टायल से मैच कर जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें