दुनिया की 7 अजीबो-गरीब बाइकें, जिन्हें देख दंग रह जायेंगे आप
दुनिया के 7 अजूबों के बारें में आप सभी ने सुना ही होगा जो कि प्राचीन समय के भी हैं और आधुनिक समय के भी हैं। लेकिन क्या आपने कभी दुनिया के 7 अजीबो-गरीब बाइकों के बारें में सुना या फिर पढ़ा है। शायद नहीं तो आज हम आपको दुनिया की उन 7 बेहतरीन अजीब बाइकों के बारें में बतायेंगे। ये बाइकें न केवल देखनें में अजीब है बल्कि इनकी कार्यक्षमता, स्पीड और कीमत भी बेहद नीराली है।
बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता के चलते यह बाइकें दुनिया भर में मशहूर है। इनमें से कुछ बाइकें तो ऐसी हैं जिन्हें देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा सकतें हैं कि ये बाइकें है। जी हां इन बाइकों के निमार्ताओं ने इन्हे अजीब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। तो फिर आइये बगैर देर किये आपको दुनिया की इन 7 अजीबों गरीब बाइकों की सैर करातें है।
बॉक्स स्कूटर :
जैसा कि नाम से और उपरोक्त दिये गये चित्र से ही यह आभास हो रहा है। यह एक तरह का बॉक्स है। जी हां यह बाइक देखनें में तो किसी बॉक्स या फिर कमप्यूटर के सीपीयू की तरह दिखती है। लेकिन यह मामूली बॉक्स नहीं बल्कि शानदार स्कूटर है। जी हां इस स्कूटर में कंपनी ने हैंडल, टेल लाईट, हेड लाईट, दो पहिया और एक लोग के बैठने के लिए सीट की व्यवस्था की है।
यह दुनिया की सबसे अजीब बॉक्स स्कूटर है। इस स्कूटर के निर्माण में दुबई का बैकर पोर्टलैंड का आउटफिट प्रयोग किया है। इस स्कूटर में इलेक्ट्रिक इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 80 मील तक आसानी से फर्राटा भर सकता है। इस स्कूटर की कीमत 3,995 डॉलर है इसके अलावा इस स्कूटर में प्रयोग की जाने वाली बैटरी की कीमत अतिरिक्त है जिसके लिए आपको 599 डॉलर और देनें होंगे। है ना लाजवाब, दुनिया की और शानदार अजीब बाइकों को देखनें के लिए नीचे दिये गये नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
राइनो इलेक्ट्रिक यूनिसाइकिल
पोर्टलैंड की वाहन निर्माता कंपनी राइनो की इस शानदार यूनिसाइकिल बाइक का कोई जवाब नहीं है। दुनिया की वंडर बाइकों में शामिल यह बाइक न केवल अपने आकर्षक लुक के कारण मशहूर है बल्कि यह बाइक बहुउपयोगी है। इस बाइक को चलाने के लिए न तो आपको इंधन की जरुरत है और न हीं वातावरण में प्रदूषण का डर। इस बाइक में कंपनी ने लाई-ऑन बैटरी का प्रयोग किया है।
यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 20 मील तक फर्राटा भरने में सक्षम है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बाइक के केवल कॉन्सेप्ट संस्करण को ही दुनिया के सामने पेश किया है। उम्मीद ही जा रही है कि कंपनी इस बाइक को आगामी वर्ष 2013 तक बाजार में पेश कर देगी। यह बाइक अधिकतम 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है।
जिस तरह से इंधन की कीमत में लगातार इजाफा देखनें को मिल रहा है उस दृष्टी से यह बाइक भविष्य में बहुउपयोगी साबित होगी। इस बाइक में केवल एक लोग के बैठने की व्यवस्था की गर्इ है। इस बाइक की कीमत कंपनी ने लगभग 45,00 डॉलर तय की है। इसके स्टीयरिंग में ही सभी कन्ट्रोल सिस्टम दिये गये जिसकी मदद से चालक एक्सलेटर, ब्रेक और अन्य कन्ट्रोल्स का प्रयोग करेगा।
बीआरपी कैन-एम स्पाईडर आर-एस
आस्ट्रीया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बीआरपी रोटेक्स ने इस शानदार बाइक बीआरपी कैनएम स्पाईडर आर-एस का निर्माण किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज इस बाइक का अपने सेग्मेंट में कोई जवाब नहीं है। कंपनी ने इस बाइक में कुल तीन पहियो का प्रयोग किया है। जिसमें से दो पीहिये आगे और एक पहिया पीछे की तरफ है।
बीआरपी ने इस बाइक में 999 सीसी की क्षमता का शानदार वी-ट्वीन इंजन का इस्तेमाल किया है। जो कि बाइक को 106 हॉर्स पॉवर की शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा इस बाइक को शानदार गति देने के लिए कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स का भी प्रयोग किया है। इस बाइक में हैवी इंजन के प्रयोग किये जाने के कारण इस बाइक की गति भी शानदार है।
105 इंच लंबा, 59.3 इंच चौड़ा और 45.1 इंच उंचे इस बाइक में कंपनी ने सुरक्षा की दृष्टी से भी कई शानदार फीचर्स को शामिल किया है। कैनएम स्पाईडर आर-एस में प्रयोग किया गया एबीएस ईबीडी ब्रेकिंग सिस्टम इसे तेज गति में भी शानदार संतुलन प्रदान करता है। इस बाइक की कीमत 16,499 डॉलर तय की गई है।
बेहद ही शानदार है यूनो साइकिल
यह एक बेहद ही शानदार बाइक है, देखने में यह आपको एक छोटी सी यूनो साइकिल की तरह लग रही होगी। आपको बता दें कि इस बेहतरीन बाइक का निर्माण बेन गुलाक ने किया था। इस बाइक के पिछले हिस्से में दो पहियो का प्रयोग किया गया है और इसके अगले हिस्से में एक पहिया का प्रयोग किया गया है जो आपकी जरूरत के अनुसार अपने आप ही बाइक से निकलता है और फिर अंदर भी चला जाता है।
यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है। इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि यह एक ड्यूअल ट्रैक बाइक है जो कि मोटरसाइकिल के अलावा यूनो साइकिल का भी रुप ले लेती है। जरुरत है तो बस आपको इस बाइक में दिये गये बटन को दबाने की। बेहद ही शानदा इको फ्रैंडली बाइक अपने आकर्षक लुक के चलते काफी मशहूर है। यदि आप भारी ट्रैफिक में फंसे हो तो बस आप अपने इस बाइक को यूनो साइकिल का रुप देकर आसानी से ट्रैफिक से निकल सकतें है।
इस बाइक में लीथीयम बैटरी का प्रयोग किया गया है। जो कि फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लेती है। इसके अलावा यह बाइक यूनो साइकिल मोड में लगभग 15 मील प्रतिघंटा और मोटरसाइकिल मोड में 35 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है।
शानदार बाइक पेरावेस मोनोट्रेसर
पेरावेस मोनोट्रेसर एक बेहद ही अद्भुत बाइक है, चारो तरफ से कवर यह बाइक आपको एक महफूज बंद केबिन का अहसास कराती है। यह एक स्पोर्ट बाइक के साथ-साथ फैमिली करियर भी है। जी हां दो पहियो पर फर्राटा भरने वाली इस बेहतरीन बाइक में आपको कार का भी पूरा मजा मिलेगा। इस बाइक को चारो तरफ से कवर किया गया है जो कि आपको भारी धूप और धूल दोनों से बचायेगी।
इसके अलावा इस बाइक में लग्जरी कारों की तरह बेहतरीन एसी सिस्टम को भी शामिल किया गया है। इस बाइक में 150 किलोवॉट (200 हॉर्स पॉवर) के मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक के भीतर दो लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा इसमें एक खास बात यह है कि इसके दोनों तरफ साईड में दो छोटे पहियो का इस्तेमाल किया गया है जो कि बाइक को मोड़ने के दौरान बॉडी से निकल कर सड़क पर आ जातें है और आप बाइक को आसानी से उसी रफ्तार में मोड़ सकतें है।
कैमपैग्ना टी-रेक्स 14 आरआर
यदि आप तेज रफ्तार हवा से बातें करती स्पोर्ट कारों के शौकीन हैं तो यह कैमपैग्ना टी-रेक्स 14 आरआर आपको बेहद पसंद आयेगी। क्योंकि इसमें स्पोर्ट कारों जैसी तकनीकी, लुक और इंजन क्षमता सभी है। जी हां, वैसे देखा जाये तो यह दिखती बाइक की तरह है लेकिन इसमें दो पहियो के बजाये तीन पहियो का इस्तेमाल किया गया है। बेहद ही शानदार स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन क्षमता के चलते यह बाइक किसी को भी अपना दिवाना बना सकती है।
इस थ्री व्हीलर को चलाने के बाद आपको फार्मूला वन रेसिंग ट्रैक का अनुभव होगा। कैमपैग्ना टी-रेक्स में 197 हॉर्स पॉवर का दमदार कावासाकी इंजन का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा 90 इंच का व्हील बेस, 130 इंच की लंबाई और 78 इंच की चौड़ाई से युक्त यह वाहन जब ट्रैक पर फर्राटा भरती है तो इसकी रफ्तार देखने लायक होती है। कैमपैग्ना का पिक-अप भी इसके लुक की ही तरफ शार्प और तेज है यह महज 3.9 सेकेंड के भीतर ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा का रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसका ओपेन एअर कॉक पिट इसे और भी ज्यादा आकर्षक बना देता है। इसमें एक पहिया पीछे और दो पहिया आगे की तरफ प्रयोग किया गया है।
शानदार बाइक इवोल्व जेनॉन लाईटसाइकिल
इस शानदार बाइक को सबसे पहली बार हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ट्रॉन में प्रयोग किया गया था। तब से लेकर आज तक यह बाइक दुनिया भर में मशहूर है।। बेहद ही आकर्षक और दमदार लुक किसी को भी अपना दिवाना बनाने में सक्षम है। यह एक कॉन्सेप्ट मॉडल बाइक है जिसमें कंपनी ने लीथीएम बैटरी का प्रयोग किया है। इस बाइक में बेहद ही मजबूत फायबर क्रोम बॉडी का प्रयोग किया गया है जो कि बाइक को शानदार गति प्राप्त करने में मदद करता है। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने 32 इंच का पहिया प्रयोग किया है।
इस बाइक में बेहतरीन एलईडी का प्रयोग किया गया है जो कि रात में अपनी बेहतरीन लाईट से इस बाइक को और भी ज्यादा खुबसूरत बना देता है। इवोल्व जेनॉन लाईटसाइकिल में 40 किलोवाट यानी की 54 हॉर्स पॉवर के मोटर का प्रयोग किया गया है जो कि लगभग 100 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें एक खास बात और यह है कि यह बाइक एक बार फुल चार्ज होनें के बाद लगभग 100 मील तक का सफर करने में सक्षम है। इस शानदार बाइक की कीमत 55,000 डॉलर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें