शुक्रवार, 25 जनवरी 2013

दुनिया के मशहूर और खूबसूरत ब्रिज


दुनिया के मशहूर और खूबसूरत ब्रिज

पुल दूरियों को कम करता है. पुल के माध्यम से न सिर्फ दो शहर और लोग जुड़ते हैं. बल्कि इससे संस्कृति और सभ्यताएं भी जुड़ती हैं.
पुलों का निर्माण बहुत ही इंजीनियरी कौशल और हुनर की मांग करता है. प्राचीन काल से लेकर अब तक पुल निर्माण की तकनीक में बहुत बदलाव आया है. पुलों की वास्तुकला, आकार और सौंदर्य सबको मोहित करता है. दुनिया में कुछ ऐसे ही लाजवाब और खूबसूरत पुल हैं. 

गोल्डन गेट ब्रिज 
अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को स्थित यह प्रतिष्ठित सस्पेंसन ब्रिज है. इसकी लंबाई 1,280.2 मीटर है. यह पुल पानी से 211 मीटर ऊपर है. यह पुल सेन फ्रांसिस्को और मेरीन हैडलैंड्स के बीच पतली खाड़ी को जोड़ता है. इसका निर्माण 1937 में किया गया था.






टावर ब्रिज 
टेम्स नदी पर बना यह पुल लंदन के लैंडमार्क के तौर पर दुनिया में विख्यात है. इसका निर्माण कार्य 1886 में शुरू हुआ और 1994 में बनकर तैयार हुआ. 244 मीटर लंबा तथा दो मीनारों वाला यह पुल ऊपरी स्तर पर दो पैदल रास्तों से जुड़ा है. टावर ब्रिज को भूलवश लंदन ब्रिज भी कहा जाता है जो कि उसके नजदीक दूसरा पुल है.






पोंट वेचियो
इटली में फ्लोरेंस स्थित यह पुल आनरे नदी पर मध्य युग (1345) में बनवाया गया था. यह सिर्फ पुल नहीं बल्कि अच्छा-खासा बाजार है. जहां सड़कें और गलियां हैं.
 





ब्रुकलिन ब्रिज
अमेरिका के न्यूयार्क स्थित ब्रुकलिन पुल दुनिया के सबसे पुराने झूला पुलों (सस्पेंस ब्रिज) में से एक है. इसका निर्माण कार्य 1883 में पूरा हुआ. लंबे समय तक यह दुनिया का सबसे लंबा झूला पुल बना रहा. ईस्ट रिवर पर बना तथा न्यूयार्क और ब्रुकलिन को जोड़ने वाला यह पुल यातायात के मामले में दुनिया के सबसे व्यस्त पुलों में शामिल है.






सिडनी हार्बर ब्रिज 
आस्ट्रेलिया में सिडनी स्थित यह पुल दुनिया का सबसे विशाल (लंबा नहीं) पुल है. इसकी कुल लंबाई 1149 मीटर तथा आर्क का विस्तार 503 मीटर है. इस पुल से रेल, वाहन और पैदल यात्री गुजरते हैं. इस पुल के निर्माण में कुल 52,800 टन इस्पात का इस्तेमाल हुआ है. 49 मीटर चौड़े डैक वाला यह पुल दुनिया का सबसे चौड़ा पुल भी है. इस पुल को बनने में 6 साल का वक्त लगा और 1932 में इसे जनता के लिए खोला गया.






द विंड एंड रेन ब्रिज 
चीन में इस तरह के पुलों का निर्माण वहां की अल्पसंख्यक जनजाति डोंग द्वारा किया गया है. ऐसे पुलों का निर्माण बिना एक कील के इस्तेमाल के, पूरी तरह लकड़ी से किया गया है. इन्हें विंड और रेन ब्रिज इसलिए कहा गया है क्योंकि ये ऊपर से ढके रहते हैं. इन पुलों में सबसे खू बसूरत लिनिक्सी नदी पर बनाया गया चेनयांग पुल है जो 100 साल पुराना है.






पोंट टू गार्ड दक्षिणी 
फ्रांस में गार्ड नदी पर बना यह पुल रोमन वास्तुकला का शानदार नमूना है. यह पुल पैदल चलने के अलावा पानी पहुंचाने के लिए उद्देश्य से बनाया गया था. इसका निर्माण ईसा-पूर्व 63-12 वर्ष माना जाता है. इस पुल के एक-एक पत्थर का वजन 6 टन तक है.





खाजू ब्रिज
ईरान में इस्फहान स्थित ‘द खाजू ब्रिज’ शाह अब्बास द्वितीय द्वारा 17वीं शताब्दी में बनाया गया था. यह पुल बांध का भी काम करता है. दो मंजिले इस पुल के मध्य में विशाल पैवेलियन है जिसे प्रिंस पार्लर्स कहा जाता है. यह स्थान शाह के लिए रिजर्व रहता था.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें