शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2020

शहर का नाम बदल दिया गया

क्या आप जानते हैं इन बदले हुए नामों का मतलब?

नाम का व्यक्ति और स्थान के अस्तित्व से गहरा संबंध होता है. नाम बदलने के बाद व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. मसलन शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट, पहचान-पत्र और बैंक खाता आदि. जरा सोचिए, अगर एक व्यक्ति को नाम बदलने से इतनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो एक शहर का नाम बदलने पर उसमें रहने वाली आबादी की पहचान बदल जाती है.

हम आपको कुछ ऐसे ही शहरों के नाम बताएँगे जिनका नाम बदल दिया गया है. वैसे तो आज़ादी के बाद सैकड़ों शहरों के नाम बदलें गए हैं लेकिन यहाँ हम आपको कुछ महत्तवपूर्ण शहरों के बारे में बताएँगे. हो सकता है, आप इनमें से किसी एक से जुड़े हों!

कैलकटा से कोलकाता

कुछ वृद्ध बताते हैं कि गुलामी के समय एक अंग्रेज भटकते-भटकते बंगाल पहुँच गया. वहाँ उसने एक घसियारिन से शहर का नाम पूछा तो उसने जवाब में कलकत्ता कहा. उच्चारण के अंतर के कारण अंग्रेज ने इसे कैलकटा कहना शुरू कर दिया. हालांकि, कलकत्ता को आधिकारिक रूप से वर्ष 2001 से कोलकाता कहा जाने लगा. वैसे कोलकाता वहाँ के एक गाँव कोलिकाता का रूपांतर है जो अंग्रज़ों के शासन के पूर्व भी अस्तित्व में थे.

सिमला से शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी सिमला ग्रीष्म में अंग्रेज़ों की राजधानी होती थी. माँ काली की अवतार श्यामला देवी के नाम से प्रेरित इस शहर का नाम आज़ादी मिलने के तुरंत बाद ही शिमला रख दिया गया.

कालीकट से कोझ़िकोड

बंदरगाहों का शहर कालीकट भारत की वो भूमि है जहाँ वास्को द गामा आया था. बाद में इसका नाम कोझ़िकोड रख दिया गया जो दो शब्दों कोविल और कोटा से मिलकर बनी है जिसका मतलब क्रमश: महल और किला है. अरब इसे क्वालिकट, तमिल कल्लिकोट्टाई और चीनी इसे कालिफो कहते हैं.

त्रिचिनापोली से तिरूचिरापल्ली

यह माना जाता है कि तीन सिरों वाली आकृति त्रिशिरा के नाम पर इस शहर का नाम रखा गया है. वर्ष 1971 में तमिलनाडु के त्रिचि को अधिक भारतीय नाम दिया गया.

बड़ौदा से वडोडरा

बड़ौदा का नाम वर्ष 1974 में बदल कर वडोदरा रख दिया गया. बड़ौदा का यह नाम वटपत्रक अथवा बरगद वृक्ष के पत्ते के नाम पर रखा गया.

त्रिवेन्द्रम से तिरूअनंतपुरम

बोलने में सुविधाजनक होने के कारण कई आज भी केरल के इस शहर को त्रिवेन्द्रम कहते हैं जिसका नाम वर्ष 1991 में बदल कर तिरूअनंतपुरम रख दिया गया. मलयालम में इसका मतलब भगवान अनंत का शहर होता है जो श्री पद्मनाभास्वामी मंदिर में स्थापित प्रसिद्ध देवता हैं.

बॉम्बे से मुंबई

इस फिल्मी शहर का नाम वर्ष 1996 में बदल कर बॉम्बे से मुंबई रख दिया गया. मुम्बई दो शब्दों मुम्बा और आयी से मिल कर बनी है. वहाँ एक प्रसिद्ध देवी मुम्बा बड़ी प्रसिद्ध है और मराठी में ‘आयी’ का मतलब माँ होता है.

मद्रास से चेन्नई

मछली व्यवसाय के लिए प्रसिद्ध तमिलनाडु की राजधानी मद्रास का नाम वर्ष 1996 में बदल कर चेन्नई रख दिया गया. एक औपनिवेशिक नाम होने के कारण मद्रास का नाम बदल कर चेन्नई रखा गया. हालांकि, इसके पीछे कई तर्क दिए जाते रहे हैं. कुछ के अनुसार यह नाम चेन्ना केशव पेरूमल मंदिर से प्रेरित है, जबकि कुछ के अनुसार यह तेलुगू शासक डामरला चेन्नप्पा नयाकुडू के नाम से प्रेरित है.

कोचीन से कोच्चि

केरल में बंदरगाहों का शहर कोचीन को वर्ष 1996 में कोच्चि नाम दिया गया. यह प्यारा नाम ‘कोचू अज़ही’ के नाम पर रखा गया है मलयालम में जिसका मतलब ‘छोटी लैगून’ है.

पांडिचेरी से पुडूचेरी

कभी फ्रांसीसियों के अधीन रहे पांडिचेरी के इस छोटे शहर का नाम वर्ष 2006 में पुडूचेरी रखा गया. इसको पॉंडी के नाम से भी जाना जाता है, तमिल में इसका मतलब ‘नया शहर’ होता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें