शनिवार, 20 मार्च 2021

ककनमठ मंदिर, मध्य प्रदेश

ककनमठ मंदिर, मध्य प्रदेश

ककनमठ (Kakanmaṭh) भारत के मध्य प्रदेश के मुरैना ज़िले के सिहोनिया शहर में स्थित एक शिव मंदिर है। इसका निर्माण कच्छपघात राजवंश के शासक कीर्तिराज ने करा था। यह अब खंडरावस्था में है और मूल मंदिर परिसर का केवल एक भाग ही बचा हुआ है। इस स्थान की कुछ मूर्तियाँ अब ग्वालियर में उपस्थित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें