बुधवार, 31 मार्च 2021

प्रह्लादपुरी मंदिर, मुल्तान, पाकिस्तान


प्रह्लादपुरी मंदिर, मुल्तान

प्रह्लादपुरी मंदिर पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मुल्तान शहर में स्थित एक प्राचीन हिन्दू मंदिर है जिसे पहले 'कश्यपपुर' के नाम से जाना जाता था। हिंदू देवता नरसिंह को समर्पित इस मंदिर का नाम प्रह्लाद के नाम पर रखा गया है। कहा जाता है कि प्रह्लादपुरी के मंदिर का निर्माण भगवान नरसिंह के सम्मान में प्रह्लाद ने करवाया था।

मंदिर को मुल्तान किले के अंदर एक उच्च मंच पर बनाया गया था। मंदिर हज़रत बहाउल हक़ ज़करिया की कब्र से निकट है। हालांकि, परंपराओं का दावा है कि मूल मंदिर एक स्तंभ संरचना थी और दोनों छत और इसका समर्थन करने वाले स्तंभ शुद्ध सोने से बने थे।

इतिहास

प्रह्लादपुरी के मूल मंदिर का निर्माण हिरण्यकश्यपु के पुत्र प्रह्लाद द्वारा किया गया था। कहा जाता है कि मंदिर उस स्थान पर स्थित है जहाँ मूल मंदिर का निर्माण प्रह्लाद ने स्वयं किया था और साथ में यह भी कहा जाता है कि यह वह स्थान है जहाँ भगवान नरसिंह ने पिता हिरण्यकशिपु से प्रह्लाद को बचाने के लिए स्तंभ के बाहर प्रकट हुए थे। इसलिए, हिंदुओं का मानना है कि होली की शुरुआत इस मंदिर से हुई है।

मुल्तान के सूर्य मंदिर की तरह प्रह्लादपुरी मंदिर भी मुल्तान की मुस्लिम विजय के बाद नष्ट हो गया था। डॉ.ए.एन.खान का कहना है कि 1810 के दशक में मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया था, जब यह क्षेत्र सिखों के शासन में था। हालांकि, 1831 में मंदिर का दौरा करने वाले अलेक्जेंडर बर्नेस ने कहा कि उन्होंने इसे बिना छत के सुनसान पाया था।

पाकिस्तान की स्वतंत्रता के बाद, अधिकांश हिंदू भारत चले गए और मंदिर के मामलों का प्रबंधन शहर के अल्पसंख्यक हिंदुओं द्वारा किया गया। लेकिन भारत में बाबरी मस्जिद को गिराने के बाद पाकिस्तान में कई हिंदू मंदिरों को गिराया गया, जिनमें से एक प्रल्हादपुरी मंदिर भी था।

अब इस मंदिर में रखी भगवान नरसिंहा की मूर्ति हरिद्वार में है, जिसे 1947 में विभाजन के समय प्रसिद्ध वयोवृद्ध संत बाबा नारायण दास बत्रा ने मुल्तान से भारत लाया गया था।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें