गुरुवार, 1 नवंबर 2012

दुनिया के दस शानदार बीच


दुनिया के दस शानदार बीच

दुनिया भर के पर्यटकों के लिए 'बीच' हमेशा से ही एक आकर्षण का केन्‍द्र रहे है। समुद्र का किनारा, बालू का तट और ताजी हवा से किसी की भी थकान पल में ही छूमंतर हो सकती है। अपने शांत वातावरण और मनोहारी सुन्‍दरता के लिए प्रसिद्ध जानिये दुनिया के 10 शानदार बीच के बारे में।

साउथबीच, मियामी

संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित मियामी बीच अपनी खूबसूरती के अलावा मनोरंजन के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां पर रेस्‍टोरेंट, नाइटक्‍लब, बु टीक और होटल हैं। यह बीच अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पर्यटकों के लिए आकर्षण का एक केन्‍द्र है।

कोवलम बीच, केरल, भारत

मनमोहक सुन्‍दरता वाला केरल का कोवलम बीच, तिरूवनंतपुरम के पास स्थित है। जो अपनी सुन्‍दरता और पर्यटकों को मिलने वाली बेहतर सुविधाओं के लिए जाना जाता है। यह दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत बीच में से एक है।

लीजा, स्‍पेन

लीजा, मिडिटेरियन सी का एक आइलैंड है जो कि स्‍पेन के वेलेनसिया से 79 किमी दूर स्थित है। यह बीच नाइटलाइफ और म्‍यूजिक के लिए विश्‍व प्रसिद्ध है। यहां पर दुनिया भर के पर्यटक आते हैं। यहां की सरकार इसे बेस्‍ट फेमिली बीच के रूप में भी प्रमोट कर रही है।

कुटा बीच, बाली, इंडोनेशिया

इंडोनेशिया के बाली में स्थित कुटा बीच सूर्यास्‍त के दृश्‍य के लिए जाना जाता है। बीच के पास क्‍लब और पब होने के कारण यह पार्टी स्‍थल के रूप में भी प्रसिद्ध है। दिन के समय बीच पर पर्यटक खेल का मजा लेते हैं तो रात में यहां पार्टी करते हैं।

व्‍हाइट बीच, बोरके, फिलीपीन्‍स

फिलीपीन्‍स के बोरके में स्थित व्‍हाइट बीच पर दूर तक फैली सफेद बालू और नीले समुद्री जल के लिए यह पर्यटकों के आकर्षण का मुख्‍य केंद्र है। यह बीच अपने शांत वातावरण और मनोरम प्राकृतिक दृश्‍यों के लिए प्रसिद्ध है।

पलोलम बीच, गोवा, भारत

भारत के गोवा में स्थित पलोलम बीच पर प्रतिवर्ष हजारों पर्यटक आते हैं। पलोलम का सूर्योदय और सूर्यास्‍त का दृश्‍य पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्‍य केंद्र है। बीच के आसपास स्थित होटल और रेस्‍टोरेंट के कारण यहां रूकना और समय बिताना एक खास अनुभव होता है।

सारो बीच, मैक्‍कन्‍स आइलैंड, ग्रीस

ग्रीस के मैक्‍कन्‍स में स्थित सारो बीच दुनिया भर के सेलीब्रिटीज के लिए मुख्‍य टूरिस्‍ट डेस्‍टीनेशन में से एक है। इस बीच पर घूमने का उपयुक्‍त समय अगस्‍त से सितंबर तक है। यह पार्टी पसंद लोगों के लिए मौजमस्‍ती का आकर्षक स्‍थल है।

हाड रिन बीच, कोह फांगन, थाइलैंड

थाइलैंड के फैंगन में स्थित हाड रिन बीच यहां पर मनायी जाने वाली मून पार्टियों के लिए जाना जाता है। यह बीच संगीत और नाईटलाइफ के लिए जाना जाता है। रात में यहां पर दिखाई जाने वाली आतिशबाजी लोगों के लिए आकर्षण का एक मुख्‍य केंद्रं है।

निस्‍सी बीच, आइया नापा, सिप्रस

यह बीच सिप्रस के आइया नापा में स्थित है। यह बीच पर्यटकों के लिए एक प्रसिद्ध फेमिली टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन में से एक है। यहां पर होने वाली पार्टियों के लिए भी यह बीच जाना जाता है। यहां पर बिकनी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है।

गार्डन बीच, टेल एविव, इजराइल

टेल एविव फन सिटी के रूप में मध्‍य पूर्व में प्रसिद्ध है। यह बीच दुनिया के टॉप टेन सर्वश्रेष्‍ठ बीच में से एक है। पर्यटक यहां पर आकर पार्टी करना ज्‍यादा पसंद करते हैं। यह बीच अपनी नाइट लाइफ और मस्‍ती के लिए जाना जाता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें