रविवार, 4 नवंबर 2012

दुनिया के 10 सबसे हाईटेक टॉप होटल


 1- आरिया रिसोर्ट एंड कसीनो, लॉस वैगास (Aria Resort & Casino, Las Vegas)

आरिया रिसोर्ट 2010 में खुला था तब इसे दुनिया के सबसे हाईटेक होटल का दर्जा दिया गया था। होटल के हर कमरे में 100 एमबीपीएस स्‍पीड वाले फाइबर ऑप्‍टिक केबल पड़े हुए हैं। इतना ही नहीं होटल के हर कमरें के बेड में गुड नाइट बटन दी गई हैं जो कमरें की लाइटों, परदों को अपने आप बंद कर देती हैं।


 2- एंडेज़ वॉल स्‍ट्रीट एंड एंडेज 5th एवनियू, न्‍यूयार्क (Andaz Wall Street & Andaz 5th Avenue, New York)

एंडेज वाल एंड 5th एवनियू न्‍यूयार्क के सबसे मशहूर होटलों में से एक है। इस होटल में हर चीज के लिए तकनीक का प्रयोग किया गया है, जैसे होटल के रूम में इंटर करने के लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड से स्‍वेप करना होगा, कार्ड स्‍वैप करते ही आपको रूम की चाबी अपने आप मिल जाएगी। रूम की टैबल में टच की मदद से आप कुछ भी आर्डर कर सकते हैं।
 3- फोर सीज़न होटल, सिलिकॉन वैली (Four Seasons Hotel, Silicon Valley)

फोर सीज़न होटल भी कुछ कम नहीं है इसमें भी आरिया की तरह हर कमरें में फाइबर ऑप्‍टिक नेट कनेक्‍शन दिया गया है। इसके अलावा आपना बोर्डिंग पास अपने होटल के रूम से ही ले सकते हैं इसके लिए आपको रिसेप्‍शन में जाने की कोई जरूरत नहीं है। होटल के हर कमरें में 5.6 इंच की एलसीडी स्‍क्रीन लगी हुई है।
 4- रॉयलटन होटल, न्‍यूयार्क (Royalton Hotel, New York)

मार्गन होटल ग्रुप का रॉयलटन होटल न्‍यूयार्क के दूसरे सबसे हाईटेक होटलो में से एक है। होटल में आने वाले किसी गेस्‍ट को सबसे पहले एक आईपैड दे दिया जाता है जिसमें होटल से जुड़ी सभी जानकारी ओर सुविधाओं के बारे में लिखा होता है। इसके अलावा आईपैड की मदद से आप ऑडर, इवेंट, शो इंटरनेट के साथ किसी भी प्रकार की कोई भी मदद मांग सकते हैं

 5- अपर हाउस, हांगकांग (uper house, Hong Kong)

हांगकांग के अपर हाउस होटल को पेपर लेस होटल भी कहते हैं क्‍योंकि यहां हर काम डिजिटल होता है। यहां गेस्‍ट के साथ हर वेटर के पास आईपॉड टच मौजूद रहता है जिसमें वो सारे ऑडर लेता है। इसके अलावा होटल में अनलिमिटेड ब्रांडबैंड की सुविधा भी मौजूद है।

 6- द प्‍लाजा होटल, न्‍यूयार्क  (The Plaza Hotel, New York)

न्‍यूयार्क का प्‍लाजा होटल भी अपनी भव्‍यता के लिए जाना जाता है। हाल ही में होटल के सभी कमरों में आईपैड की सुविधा दी गई है। जिसकी मदद से गेस्‍ट अपना ऑडर और दूसरी सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।
 7- द पेनेयूसुला होटल, टोकयो (The Peninsula Hotel, Tokyo)

चलिए अब करते हैं जापान का रुख, जापान की राजधानी टोकयों का पेनेयूसुला होटल के हर रूम में 3,000 इंटरनेट रेडियो की सुविधा दी गई है इसके अलावा आप अपने कमरें को अपने मूड के हिसाब से एडजेस्‍ट कर सकते हैं जैसे लाइट कंट्रोल, कर्टन एडजस्‍ट करना।

 8- द विट, शिकागो (TheWit, Chicago)

शिकागों भी दुनिया के सबसे हाइटेक होटलों में से एक होटल के लिए जाना जाता है। द विट नाम के इस होटल के हर रूम आईपी नेटर्वक इंस्‍टॉल हैं जिसकी मदद से आप होटल में कहीं भी हो अपने रूम से बस एक क्लिक द्वारा कनेक्‍ट हो सकते हैं।




9- रॉयल मनसूर, माराकेच, मोरक्‍को (Royal Mansour, Marrakech, Morroco)

रॉयल मनसूर की सबसे खास बात है इसमें पूराने और नए दोनों लुक का मिश्रण किया गया है। होटल को पूरी तरह से मोरक्‍कों आर्टिस्‍टों ने डिजाइन किया है। होटल के हर कमरें में टच स्‍क्रीन की सुविधा दी गई है, साथ में आप अपने कमरें का तापमान, रोशनी और कई सुविधाओं को लाभ उठा सकते हैं।



10- हार्ड रॉक होटल एंड टॉवर, लास वैगास (Hard Rock Hotel and Towers, Las Vegas)

लास वैगास के हार्ड रॉक होटल की सबसे खास बात हैं इसमें दिया गया प्रोजेक्‍शन सिस्‍टम जिसकी मदद से होटल के हर कमरें में आप खूबसूरत वूमेंन को देख सकते हैं। होटल में डिजिटल रूम की सुविधा भी दी गई है जिसकी मदद से आप अपनी पसंद की सीनरी अपने रूम में एडजस्‍ट कर सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें