रविवार, 4 नवंबर 2012

दुनिया की सात ‘अनोखी’ खूबसूरत जगहें


हमारी दुनिया अजूबों से भरी हुई है. प्रकृति ने कई ऐसे स्थान बनाए हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है मानो किसी चित्रकार ने अपने कैनवास पर सुंदरता उकेरी हो. ऐसे ही 7 स्थानों की जानकारी. ये स्थल सुंदर तो हैं परंतु साथ ही साथ विशिष्ट और अनोखे भी हैं -


माउंट ब्रोमो 

bromo

माउंट ब्रोमो एक ज्वालामुखी है. सामान्यत: ऐसे किसी पर्वत से शोधकर्ताओं के अलावा अन्य लोग तो दूर ही रहना पसंद करेंगे परंतु माउंट ब्रोमो की बात अलग है. लोग इसकी सुंदरता से मोहित होकर खींचे चले आते हैं. माउंट ब्रोमो इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रदेश के पास स्थित है. इस पर्वत को सूर्योदय के समय देखने का रोमांच ही कुछ अलग होता है.


पेंगोंग झील

pangong

3 इडियट्स का क्लाईमैक्स तो आपको याद ही होगा. नीली स्वच्छ झील के किनारे आमिर खान अपने बिछड़े हुए दोस्तों से मिलते हैं. यह लद्दाख स्थित पेंगोंग झील है. 134 किलोमीटर की लम्बाई वाली इस झील का 40% हिस्सा भारत के अंदर आता है और 60% हिस्से पर चीन का कब्जा है. यहाँ जाने के लिए विशेष अनुमति की आवश्यकता होती है. यहाँ तक पहुँचने के लिए लेह से 5 घंटे का सफर करना होता है. रास्ता थोड़ा दुर्गम है परंतु आसपास का वातावरण बहुत ही सुंदर!


मानसरोवर

mansarovar

मानसरोवर और उसके पास स्थित कैलाश पर्वत का हिन्दू धर्म में काफी महत्व है. कैलाश पर्वत भगवान शिव का निवास स्थल माना जाता है. इस जगह की सुंदरता स्म्मोहित कर ले ऐसी है. परंतु यहाँ तक पहुँचना उतना ही कठीन है. यह प्रदेश अब चीन के कब्जे में है और वहाँ जाने के लिए विशेष विज़ा लेना होता है. इसके बाद भी यहाँ तक पहुँचने के लिए कई दुर्गम रास्तों को पार करना पड़ता है. परंतु यहाँ पहुँचने के बाद सारी परेशानियाँ और थकान दूर हो जाती है.


कोमोडो द्विप

komodo

इंडोनेशिया नामक देश 17000 से अधिक छोटे छोटे द्विपों से मिलकर बना है. इनमें से एक द्विप है कोमोडो. कोमोडो नाम दुनिया की सबसे बड़ी जीवित छिपकली "कोमोडो" के ऊपर रखा गया है. यह छिपकली काफी खतरनाक होती है और इसके कब्जे में आने के बाद छूट पाना लगभग असम्भव होता है. यह द्विप प्राकृतिक सम्पदाओं से भरपूर है और पर्यटकों को आकर्षित करता है. परंतु यहाँ जाना खतरनाक भी है. इसके लिए विशेष अनुमति भी लेनी पड़ती है.


लेक टोबा

tobo

लेक टोबा झील भी है और ज्वालामुखी भी. वास्तव में यह दुनिया की सबसे बड़ी ज्वालामुखी झील है. यहाँ 8 VEI की तीव्रता से ज्वालामुखी विस्फोट होता है जो कि दुनिया भर में सबसे अधिक है. परंतु यह झील काफी सुंदर भी है.


राजा एम्पत

raja-amput

इसका अर्थ होता है 4 राजा. न्यू गीनिया के बर्ड्स हैड प्रांत स्थित यह प्रदेश अपनी सुंदरता के लिए मशहूर है. यहाँ का रास्ता दुर्गम है परंतु यहाँ पहुँचने के बाद स्वर्ग का सा अनुभव होता है. यह प्रदेश पानी के ऊपर और उसके भीतर स्थित है और दोनों जगहों से इसकी सुंदरता देखते ही बनती है.



सैफुल मुलुक झील 


saiful-muluk

पाकिस्तान के उत्तर पूर्वी इलाके खैबर के नौशेरा के पास स्थित कखन घाटी में सैफुल मुलुक झील स्थित है. इसकी सुंदरता का वर्णन करना काफी कठीन है. यह जगह इतनी सुंदर है कि स्थानीय लोग मानते हैं कि यहाँ परियाँ निवास करती है और ध्यान से देखने पर वे दिखाई भी देती हैं.






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें