शनिवार, 10 नवंबर 2012

उलटे पुलटे खेल और अजीबोगरीब परंपराएं

उलटे पुलटे खेल और अजीबोगरीब परंपराएं

पत्नी को लेकर भागो, सांड से लड़ो और मोबाइल फेंको.. बहुत दूर. घबराइए मत. हिंसा की बात नहीं हो रही है.. ये तो कुछ अजीबो गरीब खेल हैं, जिनका बाकायदा हर साल टूर्नामेंट होता है और विजेताओं को सम्मानित किया जाता है.

पत्नी को लेकर भागो
सीटी बजते ही औरतें अपने अपने पतियों के कंधे पर सवार हो गईं और करीब 250 मीटर की दौड़ शुरू हो जाती है. फिनलैंड के सोनकाजावरी शहर में हर साल यह प्रतियोगिता होती है और दुनिया भर के पति पत्नी 50 यूरो की फीस देकर शामिल होते हैं.

रास्ते में बाधा भी है और पानी भी. तैर कर निकलना है और छलांग भी लगानी है. पत्नी कंधे से गिर गईं तो आउट.. और बाद में पति का क्या हश्र होगा, कोई गारंटी नहीं.. इसलिए पहले ही कह दिया जाता है कि प्रतियोगी अपनी सुरक्षा का जिम्मा खुद उठाएं और जरूरत समझें तो बीमा करा कर आएं. पता नहीं इसमें पत्नी से पिटाई का क्लेम मिलेगा या नहीं.

वजन का ख्याल रखना है, पत्नी 49 किलो से कम की नहीं होनी चाहिए. अगर हो तो फिर बाकी का वजन किसी तरह पूरा करना होगा. 14 साल से चली आ रही प्रतियोगिता हर साल लोकप्रिय होती जा रही है. जीत गए तो पत्नी के वजन के बराबर बीयर मिलेगी. और हार गए तो.. खुद ही सोचिए.

सांडों की सवारी
अगली प्रतियोगिता थोड़ी कम खतरनाक है. बस सांडों की सवारी करनी है. अमेरिका के कुछ हिस्सों में बुल राइडिंग बेहद लोकप्रिय है, जिसमें सवार एक दड़बे में सांड के साथ मौजूद रहता है और उसके इशारे पर दड़बा खोल दिया जाता है. फिर सांड एक बाड़े में आ जाता है और अपने सवार को उछाल फेंकने की कोशिश करता है. मुकाबला जीतने के लिए सवार को आठ सेकंड तक सांड की पीठ पर बने रहना होता है, सिर्फ एक हाथ के सहारे और इस दौरान उसका दूसरा हाथ हवा में होना चाहिए.

लेकिन कई बार सवारों की जान पर बन आती है, जब सांड उन्हें उछाल फेंकता है और बाद में रौंद देता है. कुछ इसी से मिलता जुलता खेल स्पेन में सांडों की परंपरागत लड़ाई है. लाल कपड़ा दिखाते ही सांड बाड़े में दौड़ शुरू कर देता है और फिर कपड़ा लिए शख्स बार बार उसे छकाने की कोशिश करता है. कई बार यह भी जानलेवा होता है, जब सांड वहां मौजूद मैटाडोर को रौंद देता है. हालांकि प्राचीन समय में इस दौरान सांड को मार देने की रिवायत थी, जो अब बदल गई.

टमाटर फेंक लड़ाई
लेकिन स्पेन में एक खुशनुमा लड़ाई भी होती है.. टमाटर फेंक कर. ब्योनोल शहर में हर साल ला टोमाटीना उत्सव होता है, 60-65 साल पहले शुरू हुआ यह खेल अब बढ़ चुका है.. करीब 10,000 हजार की आबादी वाले शहर में 50,000 लोग जमा होते हैं. सिर्फ एक घंटा एक दूसरे पर टमाटर फेंकने की इजाजत होती है और इस दौरान डेढ़ दो लाख टमाटर तो फेंक ही दिए जाते हैं. किसी को नहीं पता इस खेल की शुरुआत कैसे हुई. कुछ इसे टमाटर के अति उत्पादन को नियंत्रित करने का जरिया बताते हैं तो कुछ खाने पीने से लगाव की वजह. लेकिन एक बात पक्की है. खेल में खूब मस्ती और टमाटर के लाल रंग से पटी सड़कें.

टमाटर के बाद अंडे. ब्रिटेन के लिंकनशर शहर में अंडे फेंकने की प्रतियोगिता हो रही है.. पिछले पांच साल से लगातार. लेकिन टमाटर से थोड़ी अलग. अंडे फेंकने हैं और दूर खड़े साथी को उसे गिरने या फूटने से पहले लपक लेना है. अंडा फूटा. आप आउट. वर्ल्ड रिकॉर्ड है 213 फीट दूर अंडा फेंकने और लपकने का. साबुत.

पानी में हॉकी
अंडे और टमाटर फेंकने के बाद थोड़ी साफ सफाई. बात पानी की हो जाए. पिछले 50 साल से पानी के अंदर हॉकी खेली जा रही है. स्वीमिंग पूल के अंदर गोताखोरी की पोशाक पहने दोनों टीमों के छह छह खिलाड़ी हाथों में दस्ताने लिए छोटे से हॉकी स्टिक से मोटी तश्तरीनुमा गेंद को गोल में डालने की कोशिश करते हैं. इसके लिए बाकायदा अंतरराष्ट्रीय नियम हैं और हर दो साल पर विश्व खिताब होता है. आखिरी बार 44 देशों ने इसमें हिस्सा लिया और फ्रांस ने पुरुषों का, ऑस्ट्रेलिया ने महिलाओं का खिताब जीता. सुनने में अटपटा लगे लेकिन पानी के अंदर साइक्लिंग, फुटबॉल और दूसरे खेल भी खेले जाते हैं, जिनमें कुछ की प्रतियोगिताएं भी होती हैं.



फॉर्मूला वन की रेसिंग तो बहुत हुई. अब जमाना है लॉन मोवर रेसिंग का. घास काटने वाली मशीन. लॉन मोवर पर सवार होकर रेस करने का. सुरक्षा की वजह से इसके ब्लेड हटा दिए जाते हैं और फिर बेतहाशा तेजी से भगाया जाता है. रेस की शुरुआत 1970 के दशक में हुई, जो सीधी सपाट सड़कों के अलावा मैदान और बर्फीले हिस्से में भी जाती है. अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना में इस रेस का सीजन चलता है. हर शनिवार रात. जून से सितंबर तक.

लकड़ी काट प्रतियोगिता
कहते हैं कालिदास पेड़ की जिस शाख पर बैठे थे, उसे ही काट दिया. तब उन्हें मूर्ख समझा गया. लेकिन अब लकड़ी के मोटे लट्ठे को काटना खेल बन गया है. इस लट्ठे पर खड़े होकर तेज़ धार कुल्हाड़ी से इसे काटना होता है. जिसने जल्दी इसे दो टुकड़ों में काट दिया, वह जीत गया. वैसे आरी से लकड़ी काटने की भी प्रतियोगिता होती है. जर्मनी सहित कई यूरोपीय देशों, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में यह खेल खेला जाता है और टेलीविजन चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण होता है.


अंगूठों की कुश्ती
पांव के अंगूठे की लड़ाई. सुनने में अजीब लगे लेकिन होती है. ब्रिटेन के वेटन शहर में 40 साल से यह लड़ाई चल रही है, जिसे हजारों लोग देखने पहुंचते हैं. अंगूठे में अंगूठा फंसाया जाता है और फिर उसे धकेल कर लकड़ी की तख्ती से हटाना होता है. समझ लें पंजा लड़ाने जैसा. पांव के अंगूठों की कुश्ती नंगे पांव होती है. सम्मान के तौर पर दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के जूते मोजे उतारते हैं. तो अगर इस खेल में शामिल होना है तो ध्यान रहे. मोजों से बदबू न आए.

अमेरिका में एक खेल है लकरोज़े. टेनिस, बेसबॉल और रग्बी का कुछ मिला जुला रूप. हेलमेट पहने खिलाड़ी ऐसा रैकेट लिए होते हैं, जिसमें जाल लगी होती है. उन्हें इस जाल में गेंद लपकनी होती है. हर टीम में 10 खिलाड़ी.

फोन फेंको प्रतियोगिता
बार बार बॉस का फोन आने लगे तो मोबाइल फेंक देने का मन करता है. अगर फिनलैंड में हैं तो फेंक दीजिए. नोकिया मोबाइल के लिए मशहूर फिनलैंड में इसके लिए 10 साल से अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा हो रही है. कौन अपना मोबाइल कितनी दूर फेंक सकता है. कहते हैं किसी ने अपना मोबाइल फोन 100 मीटर दूर फेंक दिया. जरूर पत्नी ने फोन पर डांटा होगा.

तिलचट्टों की रेसिंग. ऊंटों की कुश्ती, तकियों की लड़ाई और पता नहीं क्या क्या.. खेल बहुत हैं.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें