शनिवार, 10 नवंबर 2012

दुनिया की 5 सबसे ऊंची इमारतें

ये हैं दुनिया की 5 सबसे ऊंची इमारतें


रियल एस्टेट सेक्टर में ऊंचाई का युद्ध जारी है। भारत में सबसे ज्यादा ऊंची इमारतें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हैं। हालही में मुंबई के लोढ़ा डेवरपर्स ने वरली इलाके में देश की सबसे ऊंची इमारत बनाने की पेशकश रखी है यह केवल देश की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे ऊंची रेजिडेंशियल इमारत होगी। इस इमारत की ऊंचाई 442 मीटर होगी यह इमारत 2,000 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी। और इसके प्रत्येक फ्लैट की कीमत 7.5 करोड़ रुपए से लेकर 50 करोड़ रुपए के बीच होगी। हालाकि दुनिया की एक और सबसे ऊंची इमारत का निर्माण कार्य जारी है यह इमारत दुबई में बन रही है जिसकी ऊंचाई 516 मीटर होगी अगर यह इमारत अपने तय समय 2013 तक बनकर तैयार हो गई तो यह दुनिया की दूसरी ऊंची इमारत होगी। आइए हम आपको बताते हैं कि फिलहाल वो कौनसी इमारतें हैं जो आसमान छूने का माद्दा रखती हैं---

बुर्ज खलीफा, दुबई (ऊंचाई 828 मीटर)-
इस बिल्डिंग का निर्माण दुबई की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी कंपनी एम्मार ने बनाया है। इस बिल्डिंग को बनाने में सभी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। इस बिल्डिंग में दुबई के कठोर मौसम से लड़ने के लिए इसकी बाहरी दिवारों पर खास अवरण की परत चढ़ाई गई है। बुर्ज खलीफा में कुल 163 फ्लोर बनाए गए हैं।

ताईपेई 101, ताईपेई (ऊंचाई 508 मीटर)-
बुर्ज खलीफा की शुरुआत से पहले सन 2004 तक यह बिल्डिंग दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग थी। इस टावर का डिजाइन सीवाई ली और उनके पार्टनर्स ने किया है। इस इमारत में कुल 101 मंजिले है्।

शंघाई वर्ल्ड फाइनेशियल सेंटर, चीन (ऊंचाई 492 मीटर)—
यह इमारत मल्टीपल यूज के लिए बनाई गई है इस इमारत में होटल, ऑफिस, कॉंफ्रेंस रुम और शॉपिंग मॉल बनाए गए हैं। इस इमारत में कुल 101 फ्लोर हैं।

इंटरनेशनल फाइनेंशियल कॉ़मर्स सेंटर, हांगकांग (ऊंचाई 484 मीटर)—
चीन के सबसे आधुनिक शहर हांगकांग में बनी इस बिल्डिंग में कुल 108 फ्लोर हैं। यह इमारत आधुनिक बिल्डिंग निर्माण का एक बेहतरीन नमूना है। इस बिल्डिंग का निर्माण एमटीआर और सन हंगकाई प्रॉपर्टी ने मिलकर किया इन्होने ही हांगकांग मैट्रो का निर्माण किया था।

पैट्रोनोस ट्विन टावर, कुआलालंपुर (ऊंचाई 452 मीटर)—
इस टावर को बनाने में रेनफॉरेस्ट कॉनक्रीट और बढिया क्वालिटी की स्टील और ग्लास से बनाई गई है। 88 मंजिल ऊंचे इस टावर का निर्माण सी सर पाली और डिजे सेरिको ने किया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें