शनिवार, 10 नवंबर 2012

दुनिया की पांच सबसे बड़ी इमारतें


ये हैं दुनिया की पांच सबसे बड़ी इमारतें


इन इमारतों में इतनी जगह है कि इनमें एक छोटा शहर बस सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें से अधिकतर इमारतों का उपयोग अलग अलग कामों के लिए किया जाता है। हम आपको बतातें है कि कौनसी हैं वो इमारतें —

दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दुबई —
दुबई में बन रहे दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट फ्लोर एरिया के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बन गया है। इसका कुल एरिया 127.6 लाख स्केयर फीट है। साल 2010 में इस रिकॉर्ड 4 करोड़ 72 लाख यात्रियों ने इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल किया था। यह दुनिया का तीसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा हैसैंट्रल वर्ल्ड, बैंकाक-- इस बिल्डिंग में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा शॉपिंग कॉम्पलेक्स भी है। इसके अलावा इसमें एक होटल और एक ऑफिस टावर है। इसका कुल एरिया 110 लाख स्केयर फीट है।

आल्समीर फ्लॉवर ऑक्शन, नीदरलैंड —
नीदरलैंड में बनी फ्लॉवर ऑक्शन की यह बिल्डिंग फ्लोर एरिए के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी इमारत है इस इमारत का कुल एरिया 106 लाख स्केयर फीट है।

बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, टर्मिनल-3, चीन ---
साल 2010 में बिजिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा था। दुबई के बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। इसका कुल एरिया 106 लाख स्केयर फीट है।

दा वेंटीकन माकाऊ, माकाऊ —
मकाऊ में स्थित वेंटीकन मकाऊ एक होटल और कसीनो है। इस इमारत का कुल फ्लोर एरिया 105 लाख स्केयर फीट है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें