यह है दुनिया की सबसे ऊंची रिहायशी इमारतें
अगर आप सोच रहे हैं कि बुर्ज खलीफा इस मामले में पहले नंबर पर है तो आप गलत है क्योंकि बुर्ज खलीफा केवल रेसीडेशिंयल के नहीं बल्कि मल्टी पर्पस बिल्डिंग है इसमें मॉल,ऑफिस, दुकानें आदि हैं। लेकिन हम आपको बताते हैं कि वो कौनसी रिहायशी इमारतें हैं जो दुनिया में सबसे ऊंची है।
मरीना, दुबई
इस इमारत की कुल ऊंचाई 395 मीटर है और इसमें 90 मंजिले हैं आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस इमारत को बनाने में भारतीय कंपनियों का भी योगदान है यह इमारत भारत के हीरानंदानी ग्रुप और ईटीए स्टार प्रॉपर्टीज कंपनी के बीच ज्वाइंट वेंचर के तहत बनी थी। इस इमारत से पूरे दुबई के खूबसूरत दृश्य को देखा जा सकता है।
मरीना टॉर्च, दुबई
यह बिल्डिंग दुबई मरीना के लक्जरी कॉम्पलेक्स का एक हिस्सा है इसकी कुल ऊंचाई 348 मीटर है और इसमें 86 मंजिले हैं। इस बिल्डिंग में कुल 676 अपार्टमेंट है जिनमें विश्वस्तरीय सुविधा मौजूद है।
गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया
यह बिल्डिंग गोल्ड कोस्ट तट पर बनी हुई है यह ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग है इसकी कुल ऊंचाई 323 मीटर है इसमें कुल 80 मंजिले हैं।
एचएचआर टावर, दुबई
इस इमारत की कुल ऊंचाई 317 मीटर है और इसमें 72 मंजिले हैं यह दुबई की तीसरी सबसे ऊंची बिल्डिंग है और दुनिया की चौथी सबसे ऊंची रिहायशी इमारत है।
ओशन हाइट्स, दुबई
310 मीटर ऊंची इस इमारत में 84 मंजिले हैं। यह दुनिया की पांचवी सबसे ऊंची इमारत है इस इमारत का खास घुमावदार डिजाइन हर अपार्टमेंट से अलग दृश्य दिखाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें