गुरुवार, 8 नवंबर 2012

दुनिया में सबसे खूबसूरत इमारतें

दुनिया में सबसे खूबसूरत इमारतें

हमारी दुनिया में अनगिनत इमारतें है, और आपने भी बहुत सी अच्छी इमारतों को देखा होगा, पर मैं आपके सामने कुछ अद्बुत इमारतों के फोटो डालूँगा और आपको उनसे अवगत भी कराऊंगा, तो क्या आपके पास समय है कि यहाँ आप अद्भुत, 10 "दुनिया में सबसे खूबसूरत इमारतें" देखें I इन दस इमारतों में से चार इमारतें अमेरिका से हैं! यदि आपको लगता है कि वहाँ अन्य खूबसूरत इमारतें है कि यहाँ सूचीबद्ध किया जाना चाहिए तो आप क्रप्या करके, टिप्पणी में हमारे साथ साझा करें I

1. Tancici Dum (नृत्य भवन) in Prague
DUM TANCICI (नृत्य भवन), का निर्माण 1996 में हुआ, इसको प्रसिद्ध वास्तुकार फ्रैंक Gehry द्वारा डिजाइन किया गया था I यह एक नृत्य जोड़े की तरह लग रहा है, और कुछ लोगों इसको “drunkard building” भी कहते है I

2. The Gherkin in London
The Gherkin लंदन में 30 St Mary Axe पर स्थित है, और इसको 2004 में उपयोग में डाल दिया था I यह ईमारत 40 मंजिल कि है और इसकी ऊचाई लगभग 600 (90m) फुट ऊंची है I

3. Melbourne Recital Centre (मेलबोर्न गायन केन्द्र) in Australia
Melbourne Recital Centre (मेलबोर्न गायन केन्द्र) ऑस्ट्रेलिया में स्तिथ है, यह 2009 साल की शुरुआत में जनता के लिए खोला गया, Levett Bucknall ने नवाचार और उत्कृष्टता के लिए ऑस्ट्रेलिया राईडर की संपत्ति परिषद में सार्वजनिक भवन निर्माण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता I

4. Esplanade in Singapore
एस्प्लेनेड सिंगापुर में स्तिथ है, यह सिंगापुर में एक प्रमुख कलात्मक प्रदर्शन केंद्र है, अक्सर वहाँ के स्थानीय लोग इसकी अपनी अनूठी गुंबद के लिए Durian "कह कर पुकारते है I

5. Oslo Opera House in Norway
Oslo Opera House (ओस्लो ओपेरा हाउस), इसका निर्माण कार्य 2008 में पूरा हुआ I यह एक संगमरमर और ग्रेनाइट से बनी हुई एक अद्भुत इमारत है, इसको बाहर देखने पर ऐसा लगता है जैसे मानो की कोई बर्फ से ढका हुआ विसाल शिला खण्ड हो I

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें