चिचेन इत्जा (Chichen Itza) (कुलकुलन पिरमिड)
मेक्सिको के चिचेन इत्जा में स्थित कुलकुलकान पिरमिड माया सभ्यता का अवशेष माना जाता है। उस समय के कुशल कारीगरों की मेहनत को यह इमारत अपने आप में संजोयी हुई है। शहर के बीचोबीच कुकुलकन का मंदिर है जो 79 (80) फीट की ऊंचाई तक बना है। जिसमें 9 छतें और 4 सीढ़ियां हैं। ये सीढ़ियां 45 डिग्री के एंगल पर ऊपर की ओर जाती हैं और पिरमिड के टॉप पर स्थित है कुलकुलकान का मंदिर। इसकी चार दिशाओं में 91 सीढ़ियां हैं। प्रत्येक सीढ़ी साल के एक दिन का प्रतीक है और 365 वां दिन ऊपर बना चबूतरा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें