बुधवार, 27 मार्च 2013

गेटशेड मिलेनियम ब्रिज (Gateshead Millennium Bridge)


गेटशेड मिलेनियम ब्रिज (Gateshead Millennium Bridge)

इंग्लैंड में टायन नदी पर बना ‘गेट्सहेड मिलेनियम ब्रिज’ दुनिया का इकलौता ऐसा पुल है, जिसे एक खास कोण पर झुकाया व उठाया जा सकता है। इसका आकार आंख की तरह है और तिरछे रूप से इसे झुकाने पर ऐसा लगता है मानो यह अपनी पलक झपका रहा हो।

गेट्सहेड और न्यूकैसल को जोड़ने वाला यह पुल अपनी इसी खूबी की वजह से पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। 800 टन से ज्यादा वजनी इस पुल की लंबाई 123 मीटर, चौड़ाई 8 मीटर और ऊंचाई 50 मीटर है।

इसमें 6 हाईड्रॉलिक रैम हैं, जो पुल को रोटेट कर देते हैं, ताकि उसके नीचे से बडी नावें या छोटे जहाज निकल सकें। मात्र पांच मिनट में यह पुल घडी की सुई की तरह घूम जाता है। आपको यकीन नहीं होगा कि इस ब्रिज को सिंगल पीस की तरह यूरोप की सबसे बडी क्रेन से सीधे फिट किया गया था। उस का नाम है क्रेन एशियन हरक्यूलस द्वितीय।

इस पुल से सिर्फ पैदलयात्री या साइकिल चालक ही गुजर सकते हैं। इसे ब्रिटिश आर्किटेक्ट विल्किंसन आयरे व स्ट्रक्चरल इंजीनियर गिफोर्ड ने डिजाइन किया था और इसके बनने में 22 मिलियन पाउंड की लागत आई थी।

20 नवंबर 2000 को विशालतम तैरने वाली क्रेनों की मदद से इसे इसकी मौजूदा जगह पर स्थापित किया गया। यह पुल 17 सितंबर 2001 को पहली बार जनता के लिए खोला गया तथा 7 मई 2002 को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ (द्वितीय) द्वारा इसे राष्ट्र को समर्पित किया गया।

अपनी स्थापना के बाद से अब तक यह पुल अपने अनूठे डिजाइन व वास्तुशिल्प के लिए कई पुरस्कार जीत चुका है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें