गोल्डन गेट पुल (Golden Gate Bridge)
गोल्डन गेट सेतु अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को नगर में सैन फ्रांसिसिको खाडी़ के दोनो छोरों को जोड़ने वाला झूला पुल है। यह अमेरिका के महामार्ग 101 और राज्य मार्ग 1 का भाग है। वर्ष 1937 में जब ये सेतु बनकर तैयार हुआ था तब यह दुनिया का सबसे लंबा झुला पूल था, और ये सैन फ्रांसिस्को और कैलिफोर्निया दोनो का एक अंतरराष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह बन गया था।विश्व के कुछ सबसे सुंदर पुलों में शुमार अमेरिका के "गोल्डन गेट पुल" की रविवार 2012 को 75वीं वर्षगाँठ मनाई गई। इस दिन जहाँ लोगों के दिलों दिमाग पर इसकी स्थापना और उसके बाद की जानकारी हासिल करने की उत्सुकता छाई रही तो वहीं इसके समीप जाकर खुद को तस्वीरों में कैद करने की होड़ भी मची रही।
पुल की स्थापना के शुरुआती दिनों में इस इलाके की सुंदरता बिगड़ने के भय से स्थानीय नागरिकों ने भारी प्रतिरोध भी किया था, जिसका सामना पुल निर्माताओं को करना पड़ा था। पर्यावरणविद् और सेन फ्रांसिस्को खाड़ी के मल्लाह भी इसके विरोध में थे, जिन्हें बाद में भारी मान-मनौव्वल से राजी किया गया था। प्रदर्शनों में 11 लोगों की जान भी गई थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें