चेस्पीक बे ब्रिज
चेस्पीक ब्रिज अमेरिका के मेरीलैंड में स्थित है। इस पुल को 'बे ब्रिज' भी कहा जाता है जो चेस्पीक खाड़ी तक फैला हुआ है। यह पुल राज्य के पूर्वी (ग्रामीण भाग) और पश्चिमी छोर को जोड़ता है।
इस ब्रिज के निर्माण में तीन साल का वक्त लगा था। यह ब्रिज 1949-1952 के बीच गवर्नर विलियम प्रेस्टन जूनियर के कार्यकाल में बनाया गया था। 28.3 किलोमीटर लंबा यह पुल 1952 में पब्लिक के लिए खोला गया। यह पुल कभी पानी के ऊपर इस्पात का बना सबसे लंबा पुल था। 1973 में इसका समानांतर विस्तार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें