मदर टेरेसा के अनमोल वचन
* छोटी चीजों में वफादार रहिये क्योंकि इन्ही में आपकी शक्ति निहित है।
Be faithful in small things because it is in them that your strength lies.
* खूबसूरत लोग हमेंशा अच्छे नहीं होते लेकिन अच्छे लोग हमेंशा खूबसूरत होते है।
Beautiful people are not always good, but good people are always beautiful.
* अनुशासन, लक्ष्यों और उपलब्धि के बीच पुल है।
Discipline is the bridge between goals and achievement.
* किसी नेता की प्रतीक्षा मत करो, अकेले करो, व्यक्ति से व्यक्ति द्वारा।
Do not wait for leaders; do it alone, person to person.
* किसी और की इंतजार मत करो, जो भी करो अकेले करो, व्यक्ति से व्यक्ति द्वारा तभी देश का विकास होगा।
Do not wait for anybody else, do whatever you do alone, then only the person will develop the person from the person.
* प्रत्येक वस्तु जो नहीं दी गयी है खो चुकी है।
Everything that is not given is lost.
* “ज्यादा बच्चे” कैसे हो सकते हैं ? यह तो बहुत सारे फूलों की तरह हैं।
How can there be too many children? That is like saying there are too many flowers.
* यदि आप नम्र है, तो कुछ भी आपको छू नहीं सकता, न ही प्रशंषा न अपमान, क्योंकि आप जानते है कि आप क्या है।
If you are humble nothing will touch you, neither praise nor disgrace, because you know what you are.
* मैं चाहती हूँ कि आप अपने पड़ोसी के बारे में चिंतित हों। क्या आप जानते हैं कि आपका पड़ोसी कौन है?
I want you to be concerned about your next door neighbor. Do you know your next door neighbor?
* यदि आप सौ लोगो को नहीं खिला सकते तो एक को ही खिलाइए।
If you can’t feed a hundred people, then feed just one.
* मैं अकेला दुनिया नहीं बदल सकता, पर मैं तरंग उत्पन्न करने के लिए पानी में एक पत्थर उछाल सकता हूँ।
I alone cannot change the world, but I can cast a stone across the waters to create many ripples.
* मैं वो कार्य कर सकती हूँ जो आप नहीं कर सकते, आप वो कार्य कर सकते है जो मैं नहीं कर सकती; साथ में हम महान कार्य कर सकते है।
I can do things you cannot, you can do things I cannot; together we can do great things.
* आनंद ही शक्ति है।
Joy is strength.
* दयापूर्ण शब्द छोटे और सरलता से बोले जाने वाले हो सकते है, किन्तु वास्तव में उनकी गूँज की कोई सीमा नहीं है।
Kind words can be short and easy to speak, but their echoes are truly endless.
* सादगी से जिए ताकि दूसरे भी जी सकें।
Live simply so others may simply live.
* सबसे बड़ी बीमारियों में से एक है किसी के लिए कोई भी कुछ नहीं कर सकता है।
One of the greatest diseases is to be nobody to anybody.
* कुछ लोग आपकी ज़िन्दगी में आशीर्वाद की तरह आते हैं तो कुछ लोग एक सबक की तरह।
Some people come in your life as blessings. Some come in your life as lessons.
* हम सिर्फ काम की खातिर काम करते हैं, तो हमेशा खतरा बना रहता है। सम्मान, प्रेम और समर्पण वहीं आयेंगे – जहाँ हम क्राइस्ट के लिए, भगवान के लिए यह करते हैं, और इसी कारण हम जितना खूबसूरती से करना संभव हो प्रयास करेंगे।
There is always the danger that we may just do the work for the sake of the work. This is where the respect and the love and the devotion come in – that we do it to God, to Christ, and that’s why we try to do it as beautifully as possible.
* हमें अपने आप को लगता है कि हम जो कर रहे हैं बस सागर में एक बूंद के सामान है। लेकिन सागर में उस बूँद की कमी के कारण गिरावट आ जाएगी।
We ourselves feel that what we are doing is just a drop in the ocean. But the ocean would be less because of that missing drop.
* जो आपने कई वर्षों में बनाया है, वह रात भर में नष्ट हो सकता है तो भी क्या ? आगे बढिए उसे बनाते रहिये।
What you have built in many years, even if it can be destroyed overnight? Go ahead and keep making it.
* कल बीत गया है। कल अभी आया नहीं है। हमारे पास बस आज है। चलिए शुरूआत करें।
Yesterday is gone. Tomorrow has not yet come. We have only today. Let us begin.
ईश्वर
* ईश्वर हमसे सफल होने की अपेक्षा नहीं रखता, वो बस अपेक्षा रखता है कि हम प्रयास करें।
God doesn’t require us to succeed, he only requires that you try.
* उनमे से हर कोई किसी न किसी भेष में भगवान है।
Each one of them is Jesus in disguise.
* वे शब्द जो ईश्वर का प्रकाश नहीं देते वो अँधेरा फैलाते हैं।
Those words that do not give light of God spread the darkness.
* हम सभी ईश्वर के हाथ में एक कलम के सामान है।
We are all pencils in the hand of God.
* मुझे लगता है हम लोगो का दुखी होना अच्छा है, मेरे लिए यह यीशु के चुम्बन की तरह है।
I think it is very good when people suffer. To me that is like the kiss of Jesus.
प्रार्थना
* प्रार्थना मांगना नहीं है। प्रार्थना स्वयं को ईश्वर के हाथों सौंप देना है, और अपने मन की गहराई में उसकी आवाज़ सुनना है।
Prayer is not asking. Prayer is putting oneself in the hands of God, at His disposition, and listening to His voice in the depth of our hearts.
* मैं सफलता के लिए प्रार्थना नहीं करती।
I do not pray for success.
* सफलता के लिए प्रार्थना मत करो, सच्चाई के लिए करो सफलता जरुर मिलेगी।
Do not pray for success, do for the truth, success will definitely be found.
खुशी
* खुशी प्रार्थना है; खुशी ताकत है: खुशी ही प्यार है; खुशी ही वो तानाबाना है जिससे आप परमात्मा तक पहुंच सकते हैं।
Joy is prayer; joy is strength: joy is love; joy is a net of love by which you can catch souls.
* चमत्कार हमारे अमुख काम करने में नहीं है, बल्कि उस काम को करने से हमें मिली ख़ुशी में है।
The miracle is not that we do this work, but that we are happy to do it.
जीवन
* जो जीवन दूसरों के लिए न जिया जाये, वो जीवन नहीं है।
A life not lived for others is not a life.
* जिंदगी एक अवसर है इससे लाभ उठाइए।
Life is an opportunity, benefit from it.
* ज़िन्दगी खूबसूरत है, इसकी प्रशंसा कीजिये।
Life is beauty, admire it.
* ज़िन्दगी एक ख्वाब है, इसका एहसास कीजिये।
Life is a dream, realize it.
* ज़िन्दगी एक चुनौती है इसे स्वीकार कीजिये।
Life is a challenge, meet it.
* ज़िन्दगी एक कर्त्तव्य है इसे पूरा कीजिये।
Life is a duty, complete it.
* ज़िन्दगी एक खेल है इसे खेलिए।
Life is a game, play it.
* ज़िन्दगी एक वादा है इसे पूरा कीजिये।
Life is a promise, fulfill it.
* ज़िन्दगी एक दुःख है इस से उबारिये।
Life is sorrow, overcome it.
* ज़िन्दगी एक गीत है इसे गाईये।
Life is a song, sing it.
* ज़िन्दगी एक संघर्ष है इसे स्वीकार कीजिये।
Life is a struggle, accept it.
* ज़िन्दगी एक त्रासदी है इसका सामना कीजिये।
Life is a tragedy, confront it.
* ज़िन्दगी एक साहसिक यात्रा है इसे पूरा कीजिये।
Life is an adventure, dare it.
* ज़िन्दगी एक भाग्य है इसे अपना बनाइये।
Life is luck, make it.
* ज़िन्दगी बहुत कीमती है इसे बर्बाद मत कीजिये।
Life is too precious, do not destroy it.
* ज़िन्दगी ज़िन्दगी है इसके लिए लड़ते रहिये।
Life is life, fight for it.
शांति
* यदि हमारे मन में शांति नहीं है तो इसकी वजह है कि हम यह भूल चुके हैं कि हम एक दुसरे के हैं।
If we have no peace, it is because we have forgotten that we belong to each other.
* हम भगवान को पाना चाहते हैं, और उन्हें शोर और अशांति में नहीं पाया जा सकता है। भगवान मौन (शांति) के मित्र हैं। प्रकृति को देखो – पेड़, फूल, घास – किस प्रकार मौन में बढ़ते हैं … सूरज, चाँद, तारों को देखो वे किस प्रकार मौन घुमते हैं … हम मौन (शांति) रहकर ही आत्मा से साक्षात्कार करने सक्षम होंगे।
We need to find God, and he cannot be found in noise and restlessness. God is the friend of silence. See how nature – trees, flowers, grass- grows in silence; see the stars, the moon and the sun, how they move in silence… We need silence to be able to touch souls.
* हमें अधिक से अधिक शांति की, समझ की, दया की, प्रेम की पूँजी जुटाने पर जोर देना चाहिए। धन आएगा यदि पहले हम ईश्वर के राज को जान लें – बाकी सब अपने आप मिलेगा।
Let us more and more insist on raising funds of love, of kindness, of understanding, of peace. Money will come if we seek first the Kingdom of God – the rest will be given.
गरीबी / अवांछित
* हमें मिली इज्जत के अनुसार ही हमें मरते हुए, गरीब, अकेले और अवांछित से मिलना चाहिए। हमें छोटे-छोटे कार्य करने में धीमा या शर्मिंदा नहीं होना चाहिए।
Let us touch the dying, the poor, the lonely and the unwanted according to the graces we have received and let us not be ashamed or slow to do the humble work.
* सबसे बड़ी बीमारी आज कुष्ठ रोग या तपेदिक नहीं, बल्कि अवांछित होने का एहसास है।
The biggest disease today is not leprosy or tuberculosis, but rather the feeling of being unwanted.
* हम कभी कभी सोचते हैं कि भूखा, नंगा और बेघर होना ही गरीबी है। अवांछित अप्रिय और उपेक्षित होना सबसे बड़ी गरीबी है। हमें इस तरह की गरीबी हटाने का उपाय हमारे अपने घरों में शुरू होगा।
We think sometimes that poverty is only being hungry, naked and homeless. The poverty of being unwanted, unloved and uncared for is the greatest poverty. We must start in our own homes to remedy this kind of poverty.
* अवांछित, अप्रिय, उपेक्षित, सबके द्वारा भुलाया हुआ व्यक्ति मेरे ख्याल से उस व्यक्ति से बहुत ज्यादा भूखा व बहुत ज्यादा गरीब है जिसके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है।
Being unwanted, unloved, uncared for, forgotten by everybody, I think that is a much greater hunger, a much greater poverty than the person who has nothing to eat.
* अकेलापन और किसी के द्वारा न चाहने की भावना का होना भयानक गरीबी के सामान है।
The feeling of loneliness and not wanting by anyone is similar to terrible poverty.
प्रेम / प्यार
* हम सब महान कार्य नहीं कर सकते. पर हम अपार प्रेम से छोटे कार्य कर सकते हैं।
Not all of us can do great things. But we can do small things with great love.
* चलिए जब भी एक दूसरे से मिलें मुस्कान के साथ मिलें, यही प्रेम की शुरुआत है।
Let us always meet each other with smile, for the smile is the beginning of love.
* प्रेम करीबी लोगों की देखभाल से शुरू होता है – जो घर में हैं।
Love begins by taking care of the closest ones – the ones at home.
* बिना प्रेम के कार्य करना गुलामी है।
Work without love is slavery.
* कार्य में प्रार्थना प्यार है, कार्य में प्यार हि असली सेवा है।
Prayer in work is love, love in work is the real service.
* विश्वशांति को बढ़ावा देने के लिये आप क्या कर सकते हो? घर जाओ और अपने परिवार को प्रेम करो।
What can you do to promote world peace? Go home and love your family.
* प्यार घर पर शुरू होता है, और हम कितना प्यार करते हैं यह मायने नहीं रखता है … बल्कि कितना प्यार हम अमल में लायें हैं वही मायने रखता है।
Love begins at home, and it is not how much we do… but how much love we put in that action.
* प्यार की भूख को मिटाना रोटी की भूख मिटाने से ज्यादा मुश्किल है।
The hunger for love is much more difficult to remove than the hunger for bread.
* जहाँ आप जाओ हर जगह प्रेम का विस्तार करो। जो कोई भी आपके पास आये वो और ज्यादा खुश होकर जावे।
Spread love everywhere you go. Let no one ever come to you without leaving happier.
* यदि आप चाहते हैं कि आपका प्रेम संदेश सुना जाए तो उसे बार-बार कहें, जैसे दीये को जलाए रखने के लिए बार-बार उसमें तेल डालते रहना जरूरी है।
If you want a love message to be heard, it has got to be sent out. To keep a lamp bunrning, we have to keep putting oil in it.
* मैं एक छोटी पेंसिल के समान हूँ जो ईश्वर के हाथ में है जो इस संसार को प्रेम का सन्देश भेज रहे हैं।
I’m just a little pencil in the hand of a writing God sending a love letter to the world.
* यीशु ने कहा है की एक-दूसरे से प्रेम करो, उन्होंने यह नहीं कहा है कि समस्त संसार से प्रेम करो।
Jesus said love one another. He didn’t say love the whole world.
* मैंने यह विरोधाभास पाया है कि अगर आप प्यार करते रहो जब तक यह दर्द देता है, तो दर्द वहाँ अधिक नहीं ठहर सकता, बस प्यार ही प्यार रहेगा।
I have found the paradox, that if you love until it hurts, there can be no more hurt, only more love.
* प्यार एक ऐसा फल है जो सभी ऋतुओं में हर समय उपलब्ध है, और हर एक हाथ की पहुंच के भीतर है।
Love is a fruit in season at all times, and within reach of every hand.
* यह महत्वपूर्ण नहीं है आपने कितना दिया, बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि देते समय आपने कितने प्रेम से दिया।
It is not how much we give, but how much love we put into giving.
* अगर आप लोगों का तोल-मोल करते रहोगे तो आपके पास उनको प्यार करने के लिए समय ही नहीं रहेगा।
If you judge people, you have no time to love them.
* प्रेम कभी कोई नापतोल नहीं करता, वो बस देता है।
Intense love does not measure, it just gives.
* मैं निश्चित नहीं हूँ कि वास्तव में स्वर्ग कैसा होगा, किन्तु मैं जानती हूँ कि जब हम मृत्यु को प्राप्त होंगे और ईश्वर का हमें परखने का समय आयेगा, वह या नहीं पूछेगा, “अपने जीवन में तुमने कितने अच्छे कार्य किये?’ बल्कि वह ये पूछेगा, ”जो तुमने किया उसे तुमने कितने प्रेम से किया?”
I am not sure exactly what heaven will be like, but I know that when we die and it comes time for God to judge us, he will not ask, ‘How many good things have you done in your life?’ rather he will ask, ‘How much love did you put into what you did?’
* मात्र धन देकर हम संतुष्ट न हो जाएँ। धन पर्याप्त नहीं है, धन पाया जा सकता है, किंतु उन्हें आपके प्रेमपूर्ण मन की आवश्यकता है। इसलिये, जहाँ भी जाओ अपना प्रेम बिखेरो।
Let us not be satisfied with just giving money. Money is not enough, money can be got, but they need your hearts to love them. So, spread your love everywhere you go.
मुस्कान
* एक साधारण मुस्कान कितनी अच्छाइयों से परिपूर्ण है, मैं कभी नहीं समझ पाऊँगी।
I will never understand all the good that a simple smile can accomplish.
* एक सरल मुस्कान की सभी अच्छाइयों को जानना हमारे बूते से बाहर है।
We shall never know all the good that a simple smile can do.
* शांति की शुरुवात मुस्कान से होती है।
Peace begins with a smile.
* हमें हमेशा मुस्कान के साथ एक दूसरे मिलना चाहिए, चूंकि मुस्कान ही प्रेम की शुरुआत है।
Let us always meet each other with smile, for the smile is the beginning of love.
* जब भी आप किसी के लिए मुस्कुराते है, तो यह एक परमभाव है, उस इन्सान के लिए उपहार है, एक ख़ूबसूरत चीज।
Every time you smile at someone, it is an action of love, a gift to that person, a beautiful thing.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें