ओपेरा हाउस (Opera House)
सिडनी ओपेरा हाउस, सिडनी, न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया में स्थित प्रदर्शन कलाओं का एक बहु-स्थलीय केंद्र है। सिडनी का आकर्षण यहाँ का सिडनी ऑपरा हाउस है। यह शिल्पकारी का अनोखा नमूना हैं। जिन ऐतिहासिक भवनों की खूबसूरती को सबसे ज्यादा कैमरों ने कैद किया है, यह ऑपरा हाउस उसमें से एक है। यह सिडनी के सौंदर्यबोध का जीवंत प्रतीक है। तमाम दीर्घाओं वाला यह ललित कला केंद्र सिडनी आने वाले पर्यटकों का सबसे पहला आकर्षण भी है।
इसके निर्माण का विचार तो पिछली सदी के 40 के दशक में बना था, लेकिन यह मूर्त रूप ले पाया अगले दशक में। सन 1955 में इसके लिए एक डिजाइन मुकाबला आयोजित किया गया। दुनिया भर के 32 देशों के वास्तुकारों से इसमें कुल मिलाकर 233 प्रविष्टियां आई। गहन विचार विमर्श के बाद इनमें से जिस एक को इसके लिए चुना गया, वह जॉर्न उत्ज़ॉन का था। डेनमार्क (डैनिश) के इस आर्किटेक्ट (वास्तुकार) को आर्किटेक्चर के मामले में दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुलित्ज़र पुरस्कार 2003 में मिला और इधर 2007 में ओपेरा हाउस को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहरों की सूची में भी शामिल कर लिया गया। देखने में यह दिल्ली के लोटस टेंपल जैसा लगता है।
इसका अनावरण 20 अक्तूबर 1973 को इलेज़बेथ द्वितीय के हाथों हुआ था। बहुत पुरानी और दलदल वाली जगह पर इसका निर्माण किया गया है।
यहाँ प्रसिद्ध कलाकारों के कार्यक्रम होते रहते हैं जो पर्यटकों को खींच लाते हैं। यह दुनिया के सबसे व्यस्त कला केंद्रों में एक है, जहां ओपेरा से लेकर सर्कस, रॉक और कैबरे सभी तरह की प्रस्तुतियां करीब पूरे साल चलती रहती हैं और साल भर में 15 लाख से अधिक दर्शक इनका आनंद लेते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें