रेहम हॉल की ब्राउन लेडी (Brown lady of Raynham hall)
"द ब्राउन लेडी" :- दुनिया में प्रेतात्मा की सबसे फेमस तस्वीर सितंबर 1936 में कैप्टन प्रोवांड और इनड्रे शिरा ने खींची थी। "द ब्राउन लेडी" का सबसे चर्चित और जानामाना फोटो ब्रिटेन की लेडी डोरोथी टाउनशेड का माना जाता है। इसमें भूरे रंग के बूटेदार कपड़े पहनी हुई महिला को देखा गया था।
1700 के शुरुआती सालों में वह चार्ल्स टाउनशेड नामक व्यक्ति की दूसरी पत्नी थी। वे नॉरफॉक इंग्लैंड के 'रेहम हॉल' में रहते थे। कहा जाता है कि शादी से पहले डोरोथी लार्ड व्हार्टन की रखैल रह चुकी थी। स्थानीय रिकॉर्ड के अनुसार, डोरोथी की 1726 में मौत हुई थी और उसे दफनाया गया था। चार्ल्स को पत्नी की वफादारी पर संदेह था और उसने महल के एक हिस्से में उसे तब तक कैद रखा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। डोरोथी 'रेहम हॉल' की सीढ़ियों पर भटकती कई बार देखी गई है।
एक बार किंग जॉर्ज पंचम जब इस महल में रुके, तो उन्होंने देखा कि उनके बिस्तर के बगल में एक ब्राउन ड्रेस पहने हुए थी। इसके बाद वह 1835 में कर्नल लोफ्टस को दिखाई दी, जब वह यहां क्रिसमस की छुटि्टयों में घूमने आए थे। इसके बाद भी कई बड़े ब्रिटिश अफसर ने यहां ब्राउन लेडी की आत्मा को घूमते हुए देखा। बाद में यह तस्वीर लाइफ मैगजीन में भी प्रकाशित हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें