मंगलवार, 2 जनवरी 2018

बुचार्ट गार्डन (Butchart Garden)

बुचार्ट गार्डन (Butchart Garden)

ब्रिटिश कोलंबिया के वैंक्यूवर आइसलैंड में बना बुचार्ट गार्डन बहुत ही खूबसूरत है। इससे पहले यह जगह पोर्टलैंड सीमेंट की खदान के तौर पर इस्तेमाल की जाती है, जो 1904 में बंद हो गई। इसके बाद पोर्टलैंड सीमेंट के मालिक की पत्नी जेनी बुचार्ट ने अपने कौशल से इसको तैयार करने में अहम भूमिका निभाई 55 एकड के एरिया में फैला यह गार्डन बहुत ही खूबसूरत है। इसमे लगभग 700 तरह के अलग-अलग पौधे और फूल लगे हैं। जोकि रात में और भी खूबसूरत लगता है। इनके खिलने का समय मार्च से अक्टूबर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें