सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

नौगढ़ रेलवे स्टेशन अब सिद्धार्थनगर

नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर हुआ सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन कर दिया है। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण के अनुसार, इस संबंध में एक अधिसूचना गुरुवार को जारी की गई।

बीजेपी के सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि जब जिला सिद्धार्थ नगर था तो रेलवे स्टेशन का नाम नौगढ़ होने का कोई मतलब नहीं बनता था। उन्होंने कहा, ‘नाम केवल पर्यटकों के बीच भ्रम पैदा करता था। मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को लिखा था।’ पाल ने कहा कि नाम बदलने की अधिसूचना गृह और रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद जारी की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें