रविवार, 12 अप्रैल 2020

सागर शिव मंदिर, मॉरिशस


सागर शिव मंदिर, मॉरिशस (Sagar Shiv Temple, Mauritius)

मॉरीशस के सागर शिव मंदिर पौराणिक न होकर आधुनिक है, लेकिन यह वास्तुकला का अद्भुत नमूना है। सागर शिव मंदिर का निर्माण साल 2007 में हुआ है। वर्तमान में मॉरीशस में रहने वाले हिंदुओं के लिए यह काफी पवित्र और मुख्य मंदिर है। इस मंदिर की खासियत मंदिर के प्रांगण में स्थित 108 फीट ऊंचा कांसे की शिवलिंग है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें