बाटारा जॉर्ज झरना (Baatara Gorge Waterfall), लेबनान (Lebanon)
लेबनान के Tannourine का बाटारा जॉर्ज झरना (जलप्रपात)
माउंट लेबनान के रास्ते में स्थित पोथोल बाटारा के नीचे कास्केड को साल 1952 में खोजा गया, इसके पानी की बूंद 255 मीटर जुरासिक चूना पत्थर की गुफा में गिरती है। लेबनान माउंटेन ट्रेल पर स्थित बाटारा पोथोल में पानी 255 मीटर से अधिक नीचे गिरता है और जुरासिक चूना पत्थर से बना होता है। वसंत ऋतु में पिघलने वाली बर्फ के दौरान, 90-100 मीटर का झरना तीन पुलों (थ्री ब्रिज चैस) के पीछे गिर जाता है और फिर पाताल में गिर जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें