शुक्रवार, 22 मई 2020

जयतु जयतु भारतम् गीत

'जयतु जयतु भारतम्' (Jayatu Jayatu Bharatam) गीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसी महामारी के बीच देश को आत्मनिर्भर बनाने की बात की। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान 'लोकल' को 'ग्लोबल' बनाने की बात कही थी। पीएम मोदी (PM Modi) के इस अभियान को बॉलीवुड कलाकारों का भी समर्थन मिला। दरअसल देशभर के लोकप्रिय गायकों ने मिलकर इस आत्मनिर्भर थीम पर एक गाना बनाया है। कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच आत्मनिर्भर अभियान पर आशा भोसले, एसपी बालासुब्रह्मण्यम, सोनू निगम, कैलाश खेर, अनुराधा पौडवाल जैसे देश के 211 बड़े गायकों ने एक स्वर में एक गाना ''जयतु जयतु भारतम्, वसुदेव कुटुम्बकम' रिकॉर्ड किया हैं। यह गाना 17 मई 2020 को लॉन्च हुआ। 

‘वन नेशन वन वॉइस- जयतु जयतु भारतम’ सॉंग

200 से अधिक गायकों द्वारा गाए इस गाने को शंकर महादेवन ने संगीतबद्ध किया हैं। वहीं इस गाने के बोल गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह गाना 'आत्मनिर्भर भारत को दर्शाता' है। इस गीत का पूरा नाम 'वन नेशन वन वॉइस- जयतु जयतु भारतम' है।

'जयतु जयतु भारतम्, वसुदेव कुटुम्बकम' में संस्कृत, हिंदी, तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, ओडिया, गुजराती, मराठी, बंगाली, पंजाबी, आसामी, कश्मीरी, सिंधी, राजस्थानी और भोजपुरी सहित 16 भारतीय भाषाओं और बोलियों को शामिल किया गया है।

इस गीत की शुरुआत लता मंगेशकर की बहन और मशहूर गायिका आशा भोसले से होती है। इसके बाद गाने में आगे अलका याग्निक, अनूप जलोटा, हरिहरन, एसपी बालासुब्रह्मण्यम, शंकर महादेवन, कैलाश खेर, कविता कृष्णमूर्ति, उषा उत्थुप, कुमार सानू, सोनू निगम, शान, उदित नारायण, पंकज उदास, सुधेश भोसले, सुरेश वाडकर, शैलेंद्र सिंह, श्रीनिवास, तलत अजीज, महालक्ष्मी अय्यर, मनो, जसबीर जस्सी, अभिजीत जैसे देश के 211 बड़े गायकों ने इस गाने को बनाने में सहयोग किया है। वीडियो के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रकोप के लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को भी वंदन किया गया हैं।

COVID-19 संकट के समय एकजुटता को प्रदर्शित करने वाले इस गाने के पीछे की सोच सोनू निगम, श्रीनिवास और ISRA के सीईओ संजय टंडन की है। गीत विशेष रूप से अद्वितीय है, क्योंकि प्रत्येक कलाकार ने लॉकडाउन के मद्देनजर घर में रहकर इसे रिकॉर्ड किया है। वैसे प्रोफेशनल रिकॉर्डिंग इक्विपमेंट न होने की वजह से रिकॉर्डिंग के समय कुछ दिक्कतें भी आईं।

गाने के बोल काफी जोशीले हैं। इसके चलते गाना सुनने और देखने में और अच्छा लग रहा हैं। कुछ ही समय में यह वायरल हो जाएगा और लोगों की जुबां पर चढ़ जाएगा। इस गाने में शंकर महादेवन ने पूरे देश को एक साथ लाने की कोशिश की हैं। जोकि सफल भी हुई हैं। यह गाना प्रत्येक भारतीय के लिए सलामी के तौर पर है, जो इस कठिन समय में एक परिवार की तरह एकजुट होकर साथ खड़े हैं।

‘जयतु जयतु भारतम्, वसुदेव कुटुम्बकम’ गीत 16 मई को 100 से अधिक प्लेटफॉर्म पर जारी हुआ, जिनमें TV, रेडियो, सोशल मीडिया, एप्लिकेशन, OTT, VOD, ISP, DTH और CRBT जैसे प्लेटफॉर्म शामिल थे।

लता मंगेशकर ने किया ट्वीट

इस गाने के बारे में सुर-सम्राज्ञी स्वरकोकीला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने लिखा, 'नमस्कार, हमारे आईएसआरए (ISRA) (इंडियन सिंगर्स राइट्स असोसिएशन) (Indian Singers Rights Association) के बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया हैं, जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदीजी को हम अर्पण करते हैं। जयतु भारतम्।'

पीएम मोदी ने लता मंगेशकर के ट्वीट पर दिया जवाब

इस गाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संज्ञान लिया हैं और उन्होंने गायकों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, 'यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है। इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है।'

इस सॉन्ग के वीडियो में कोविड-19 (Covid-19) वॉरियर्स, स्वास्थ्य कर्मचारियों (Health workers) की कुछ क्लिप भी हैं। इसमें अंत में प्रधानमंत्री मोदी की क्लिप भी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें