महाराणा प्रताप पर सिक्का, माल्टा
सोलहवीं शताब्दी के एक हिंदू राजा काे 6500 किलोमीटर दूर के एक राष्ट्र द्वारा दिया गया यह सम्मान उनके प्रबल प्रभाव काे दर्शाता है।
सरकार ने 4 से 33 ग्राम के सिक्के किए थे जारी
केन्द्र सरकार महाराणा प्रताप पर अब तक दो बार सिक्के जारी कर चुके है, लेकिन वे बेहद कम वजनी और कम मात्रा में थे। सरकार ने स्मारक सिक्कों की शृंखला में वर्ष 2003 में एक रुपए (4.85 ग्राम), 10 रुपए (12.5) और सौ रुपए (33 ग्राम) के सिक्कों का सेट जारी किया था। इसके बाद 2015 में 10 रुपए का सिक्का जारी किया था। विडंबना ये है कि ये सिक्के आम आदमी के हाथों तक नहीं पहुंच पाए। जिनके पास पहुंचे, उनके लिए संग्रहण करने की वस्तु बन गए।
सरकार ने 4 से 33 ग्राम के सिक्के किए थे जारी
केन्द्र सरकार महाराणा प्रताप पर अब तक दो बार सिक्के जारी कर चुके है, लेकिन वे बेहद कम वजनी और कम मात्रा में थे। सरकार ने स्मारक सिक्कों की शृंखला में वर्ष 2003 में एक रुपए (4.85 ग्राम), 10 रुपए (12.5) और सौ रुपए (33 ग्राम) के सिक्कों का सेट जारी किया था। इसके बाद 2015 में 10 रुपए का सिक्का जारी किया था। विडंबना ये है कि ये सिक्के आम आदमी के हाथों तक नहीं पहुंच पाए। जिनके पास पहुंचे, उनके लिए संग्रहण करने की वस्तु बन गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें