रविवार, 3 अप्रैल 2022

सुपाई गांव, अमेरिका

Supai Village : जमीन से 315 फीट नीचे बसा है अमेरिका एक यह अनोखा गांव, अंडरग्राउंड विलेज के नाम से है प्रसिद्ध

दुनिया में कुछ ऐसे भी जगह है, जिसके बारे में जानकर हम आश्चर्यचकित हो जातें हैं। प्रकृति के कुछ इन रहस्यमयी स्थानों ने मानव को अचंभित कर दिया है, कि यह क्यों और कैसे हो सकता है। आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे बात करेंगे, जो जमीन से 315 फीट अंदर बसा है और इसे ‘अंडरग्राउंड विलेज (Underground village)’ कहा जाता है।

कहां स्थित है यह गांव?

अमेरिका (America) का ऐसा गांव जो जमीन से 315 फीट अंदर बसा है, और इस गांव को सुपाई गांव (Supai Village) के नाम से जानते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह गांव हवासू कैनियन के पास एक गहरी खाई में स्थित है, जहां आज भी लेटर्स पहुंचने में लंबा समय लगता है। सबसे खास बात तो यह है कि जमीन से 315 फीट अंदर होने के बावजूद भी यहां सामान्य जीवन चलता है।

गांव के लोग आज भी हैं, आधुनिक दुनिया से दूर

रिपोर्ट के अनुसार, इस गांव में रेड इंडियंस ही रहते हैं, जो आज भी आधुनिक दुनिया से दूर हैं। क्योंकि वे अपनी दुनिया में ही खुश और संतुष्ट रहते हैं। खास बात तो यह है कि, यहां आज भी मॉडर्न टैक्सी-गाडियां नहीं चलती है, जिसके कारण आज भी यहां में लोग खच्चर की और घोड़े की सवारी होती है।

गांव बना पर्यटक केंद्र

आज के समय में 200 लोगों की आबादी वाला अमेरिकी गांव दुनिया भर के पर्यटकों के लिए प्रसिद्ध है। पाताल लोक में बसे होने की वजह से हर साल करीबन 55 लाख लोग एरिजोना आते हैं और इस गांव तक पहुंचने के लिए उन्हे झाड़ियों के बीच से होकर गुजरना पड़ता है तथा बीच में भूल-भुलैया जैसी खाड़ी भी स्थित है।

डाकघर, कैफे और स्कूल की सुविधाएं

यह गांव कम आबादी वाला है। इसके बावजूद यहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध है। घर से लेकर स्कूल तक बने हुए हैं इसके अलावा आपको यहां पर चर्च, डाकघर, जनरल स्टोर और एक कैफे मिल जाएगा।

ट्राइबल काउंसिल से लेनी पड़ती है अनुमति

वैसे तो हर साल हजारों की संख्या में लोग इस गांव को देखने जाते हैं लेकिन, इस गांव का खुद का एक नियम है और गांव पहुंचने के लिए भी हवासुपाई की ट्राइबल काउंसिल से अनुमति लेनी पड़ती है। अनुमति मिलने के बाद हीं आप गांव में जा सकते हैं और काउंसिल के नियम के अनुसार हीं वहां भी आप रह सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें