शनिवार, 23 जुलाई 2022

दुनिया के 10 विचित्र खूबसूरत फूल

दुनिया के 10 विचित्र खूबसूरत फूल

दुनिया में रंगों, महक और खूबसूरती के लिए फूलों का नाम आता है. दुनिया में 369,000 प्रजातियों के पौधे फूल खिलाते हैं. लेकिन कुछ ही खूबसूरत होते हैं. हर फूल की किस्मत में लोगों का प्यार नहीं होता. कई तो दिखते बहुत खूबसूरत हैं लेकिन भयानक बदबू करते हैं. आइए हम आपको ऐसे ही 10 खूबसूरत फूलों से मिलवाते हैं, जो बेहद विचित्र भी हैं. ये कंकाल जैसे दिखते हैं. ये बंदर की शक्ल जैसे दिखते हैं. ये नाचती हुई लड़की या फिर नग्न पुरुष की तरह दिखते हैं. फूलों की शानदार दुनिया को शुरू करते हैं दसवें नंबर से...

10 Beautiful Strange Flowers

ब्लीडिंग हार्ट (Bleeding Heart)

अफीम के पौधे की एक अलग प्रजाति है, लैंप्रोकैपनोस (Lamprocapnos), इसी प्रजाति में उगता है ये फूल...जिसे ब्लीडिंग हार्ट (Bleeding Heart) कहते हैं. ऐसे लगता है कि किसी के दिल से खून टपक रहा है. इसलिए इसे यह नाम दिया गया है. बाहरी हिस्सा हल्का गुलाबी रंग का होता है, अंदर का हिस्सा गहरे गुलाबी रंग का. कई बार इसे लोग 'लेडी इन बाथ' भी कहते हैं. यानी महिला नहा रही है. लेकिन ये नजारा इसके पूरा खिलने पर दिखता है. ये फूल साइबेरिया. उत्तरी चीन, कोरिया और जापान में मिलता है.

10 Beautiful Strange Flowers

पैरट फ्लावर (Parrot Flower)

बालसैम परिवार (Balsam Family) का यह फूल बेहद खूबसूरत होता है. इसे वैज्ञानिक भाषा में इमपेशियंस सिटैसिना (Impatiens Psittacina) कहते हैं. इस फूल का रंग पर्पल और कैरमाइन रेड होता है. अगर आप इसे साइड से देखों तो किसी तोते के जैसा दिखता है. इसलिए इसका नाम पैरट फ्लावर पड़ा है. ब्रिटिश बॉटैनिस्ट सर जोसेफ डॉल्टन हुकर ने इसे सबसे पहले 1901 में देखा था, उसके बाद इसका नाम फ्लाइंक कुकैटू (Flying Cockatoo) रखा था. यह दुर्लभ पौधा है. थाईलैंड, म्यांमार और भारत के कुछ इलाकों में मिलता है.

10 Beautiful Strange Flowers

बैलेरिना ऑर्चिड (Ballerina Orchid)

ये छोटे पौधे हैं जिन्हें टेरेस्ट्रियल स्पाइडर ऑर्चिड भी कहते हैं. ये अकेले या फिर समूह में उगते हैं. ये आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया के द्वीपों पर देखने को मिलते हैं. इसे सामने से देखने पर लगता है कि कोई बैलेरिना डांसर नाच रही हैं. इसमें तीन तरह के रंग देखने को मिलते हैं. साथ ही मरून रंग की मार्किंग होती हैं. पत्तियों पर भी तीन रंगों का मिश्रण होता है. लेकिन ये जिस इलाके में पैदा होती हैं, वहां पर खरगोश और कंगारू इन फूलों के लिए खतरनाक है. वो इसे खा जाते हैं...इसलिए ये बैलेरिना ऑर्चिड अक्सर देखने को नहीं मिलता.

10 Beautiful Strange Flowers

डक ऑर्चिड (Duck Orchid)

कैलियाना (Caleana) आमतौर पर डक ऑर्चिड (Duch Orchid) के नाम से जानी जाती है. क्योंकि इसका लेबलम देखने पर ऐसे लगता है कि कोई बत्तख उड़ रही हो और उसके पंख ऊपर की तरफ उठे हुए हों. यह फूल लाल-भूरे रंग का होता है. दुर्लभ मामलों में हरे रंग का होता है, जिसके ऊपर गहरे रंग के धब्बे होते हैं. यह भी एक प्रकार का क्षेत्रीय फूल है, जो ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड, साउथ ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया में पाया जाता है.

10 Beautiful Strange Flowers

स्नैपड्रैगन या कंकाल वाला फूल (Snapdragon Or Skull Flower)

यूरोप, अमेरिका और उत्तरी अफ्रीका में पाया जाने वाला एंटीरीह्नम (Antirrhinum) बेहद दिलचस्प फूल है. इसे ड्रैगन फ्लावर या स्नैपड्रैगन फ्लावर कहते हैं. जब यह फूल उगता है तब इसके पत्ते ड्रैगन जैसी आकृति बनाते हैं. एक बार फूलों की पत्तियां गिर जाती हैं, तब ये किसी कंकाल की तरह दिखने लगते हैं. प्राचीन लोग मानते थे कि इस फूल के पास दैवीय शक्ति है. इसलिए इसका उपयोग सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यों के लिए किया जाता था.

10 Beautiful Strange Flowers

डव ऑर्चिड/होली घोस्ट ऑर्चिड (Dove/ Holy Ghost Orchid)

पेरिस्टेरिया (Peristeria) एक प्रकार का ऑर्चिड फूल है, जो सामान्य तौर पर दक्षिणी अमेरिका, पनामा, त्रिनिदाद और कोस्टा रिका में उगता है. एक झटके पर देखने पर लगता है कि इन सफेद फूलों के भीतर कोई आकृति छिपी है. जैसे कोई कबूतर बैठा हो या उड़ रहा हो. ये सफेद, नीले और गुलाबी रंग का बना होता है. इसी वजह से इसे डव ऑर्चिड कहते हैं. यह फूल खूबसूरत होने के साथ-साथ मन को शांति देता है.

10 Beautiful Strange Flowers

नेकेड मैन ऑर्चिड (Naked Man Orchid)

नेकेड मैन ऑर्चिड (Naked Man Orchid) को ऑर्चिस इटैलिका (Orchis Italica) कहते हैं. इसके नाम से तय होता है कि यह कि इटली और भूमध्यसागर के आसपास के देशों में उगता है. यह बड़े पैमाने पर उगता है. इसकी खेती भी की जाती है. सामान्य तौर पर इसे नेकेड मैन ऑर्चिड बुलाया जाता है. क्योंकि इस दिलचस्प फूल की पंखुड़ियां ऐसी आकृति बनाती हैं कि जैसे कोई नग्न पुरुष खड़ा हो. यह फूल गुलाबी, पर्पल और सफेद रंग के मिश्रण से बनता है.

10 Beautiful Strange Flowers

मंकी ऑर्चिड (Monkey Orchid)

मंकी ऑर्चिड (Monkey Orchid) को द ड्रैकुला सिमिया (The Dracula Simia) भी कहते हैं. इसे बंदर जैसा ड्रैकुला (Monkey like Dracula) भी कहा जाता है. यह बेहद दुर्लभ प्रजाति का ऑर्चिड है. यह इक्वाडोर के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों और पेरू में पाया जाता है. इस फूल को ध्यान से देखने पर आपको फूल के केंद्र में एक बंदर की शक्ल दिखाई देगी. खासतौर से एक बबून (Baboon) बंदर की तरह. इस फूल से पके हुए संतरे की महक आती हैं.

10 Beautiful Strange Flowers

हुकर्स लिप्स (Hooker's Lips)

इस फूल को हुकर्स लिप्स (Hooker's Lips) या किसिंग लिप्स (Kissing Lips) प्लांट भी कहते हैं. हालांकि, इसका वैज्ञानिक नाम साइकोट्रिया इलाटा (Psychotria Elata) कहते हैं. यह मध्य और दक्षिणी अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय वर्षावनों में पाया जाता है. इसकी पंखुड़ियां गहरे लाल रंग की होती हैं, इन्हें देखने से लगता है कि किसी महिला के होठों पर लिपस्टिक लगाकर जंगल में सजा दिया गया हो.

10 Beautiful Strange Flowers

स्वैडल्ड बेबीस (Swaddled Babies)

किसी कपड़े में लिपटे हुए बच्चे की तरह दिखता है स्वैडल्ड बेबीस (Swaddled Babies) फूल. वैसे इसे वैज्ञानिक भाषा में द आंगलोउआ यूनिफ्लोरा (The Angloua Uniflora) कहते हैं. यह एक ऑर्चिड है. आमतौर पर यह फूल कोलंबियन एंडीज में पैदा होता है. इस फूल को देखने से लगता है कि एक कपड़े के अंदर एक बच्चा लिपटा हुआ मुस्कुरा रहा है.

फ्लाइंग डक ऑर्किड

साइंटिफिक नाम- केलाना मेजर (Caleana major)

कहां पाया जाता है- ऑस्ट्रेलिया

इस फूल को देखकर ऐसा लगता है कि बत्तख के छोटे-छोटे बच्चे उड़ने की कोशिश कर रहे हों। पर इसे देखने के लिए आपको ऑस्ट्रेलिया जाना होगा क्योंकि ये ऑस्ट्रेलिया के घने जंगलों में ही पाया जाता है। इसके अलावा ये और कहीं नहीं मिलता। इसका कारण ये है कि इस फूल को उगाने के लिए एक खास तरह की फंगस की आवश्यकता होती है और वो सिर्फ ऑस्ट्रेलियन जंगलों में ही पाई जाती है। यही कारण है कि ये ऑस्ट्रेलिया गार्डन्स में भी आसानी से नहीं मिलता।

. duck shape orchid

डेविल्स हैंड

साइंटिफिक नाम- किरान्थोडेनड्रोन पेंटाडासिट्लॉन (Chiranthodendron pentadactylon)

कहां पाया जाता है- मेक्सिको

. devils hand

इस फूल को देखकर ऐसा लगता है कि पत्तियों के बीच में से किसी का हाथ बाहर आ रहा हो। यकीनन ये देखकर किसी लाल रंग के शैतान की याद आती है जिसे हॉरर फिल्मों में या कार्टून फिल्मों में दिखाया जाता है। इस पेड़ से एक फल भी मिलता है जिसे सदियों से मेक्सिको की देसी दवा के रूप में उपयोग किया जाता है। ये फल दिल की बीमारी और अन्य समस्याओं को ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है। इस लिस्ट में मौजूद अन्य फूलों के मुकाबले इसे गार्डन में उगाना ज्यादा आसान है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें