गुरुवार, 8 नवंबर 2012

दुनिया की 10 सेक्सी इमारतें


दुनिया की 10 'सेक्सी' इमारतें

इंसान ही नहीं कुछ इमारतों में भी सेक्स अपील होती है और इसी भाव को ढूंढने निकली एक ट्रैवल वेबसाइट ने दुनिया की 10 सबसे सेक्सी इमारतों की तलाश कर ली है।

सेक्सी इमारतों की फेहरिस्त में :--

1. विस्कोन्सिन की मिलवाउकी मॉडर्न आर्ट म्यूजियम का क्वॉड्राकी पैवेलियन :-
वर्चुअल टूरिस्ट नाम की वेबसाइट ने इसके बारे में लिखा है कि एक शानदार यॉट, सुंदर कबूतर और आधुनिक नर्तकी सी दिखती ये पवेलियन दुनिया की सबसे सेक्सी इमारत है और यहां आने वालों को इसकी शुरूआत और अंत में बनी बुर्के ब्राइज सोलाइल को जरूर देखना चाहिए खासतौर पर जब इसके पंख खुलते और बंद होते हैं।

2. कनाडा के मिसिसाउगा में बनी एब्सॉल्यूट वर्ल्ड टावर :-
ये आधुनिक निर्माण का सुपरमॉडल है। दूर से देखें तो ऐसा मालूम पड़ता है कि तारीफ सुन सुनकर इमारत के सर्पिल टावर थोड़े से झुक गए हैं।
मिलाउ वायाडक्ट

3. नीदरलैंड्स के रोटरडैम के सोनेवेल्ड हाउस का :-
बेहद मजबूत और खामोश सी सोनवेल्ड हाउस इमारत अपने समय से बहुत आगे की दिखती है तीसरे दशक की शुरुआत में बनी ये इमारत अपने आधुनिक डिजाइन और साफ सफाई के मामले में शानदार है।
इस इमारत में एक घंटा लगा है जो यहां रहने वालों को मदद के वक्त पर काम आता है ठीक किसी टेलिफोन सिस्टम की तरह. इतना ही नहीं इमारत में इस्तेमाल किए गई रंगों का पैटर्न भी बेहद शानदार है।

4. स्पेन में बार्सिलोना की कासा बाटलो :-
गाउडी कर्वी के इस शाहकार की छवि और भी शानदार हो जाती है जब ये पता चलता है है कि ये इमारत 100 साल पहले बन कर तैयार हुई।

5. सिडनी के ऑपेरा हाउस :-
आस्ट्रेलिया की ये इमारत पॉलिएस्टर के जमाने में तैयार हुई लेकिन इसकी आकृति समय से परे है।
सिडनी ओपेरा हाउस

6. फ्रांस का मिलाउ वायाडक्ट :-
फ्रांस के बारे में मशहूर है कि यहां के जर्रे जर्रे में खूबसूरती बिखरी है ऐसे में यहां की किसी एक इमारत को इस लिस्ट के लिए चुनना बेहद कठिन काम था। सफाई और शानदार आकृति के दम पर लोगों को अपनी ओर खींचती मिलाउ वायाडक्ट ने ये बाजी मार ली।
त्स्विंगर

7. जर्मन शहर ड्रेसडेन में त्स्विंगर :-
त्स्विंगर पर वर्साय का असर बहुत ज्यादा था लेकिन दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ये इमारत तबाह हो गई। कड़ी मेहनत से इसे जंग के बाद दोबारा तैयार किया गया। जंग झेल चुकी इमारत का चेहरा इतना शानदार है कि इसे तो इस कतार में जगह मिलनी ही थी।

8. कैर्लिफोनिया के लॉस एंजिल्स का वॉल्ट डिज्नी कंसर्ट हॉल :-
लॉस एंजिल्स के निवासी कैलिफोर्निया के सूरज की रोशनी में हीरे सी चमकती इस इमारत के बगैर अपने इस शहर की कल्पना भी नहीं कर सकते।

9. मलेशिया का पेनांग ब्रिज :-
पेनांग द्वीप को मलेशिया के मुख्य इलाके से जोड़ता ये पुल अपनी हर साल होने वाले मैराथन के लिए भी खासा विख्यात है।

10. पेनसिल्वेनिया के मिल रन के फॉलिंगवाटर :-
फॉलिंगवाटर अपने रचनाकार फ्रैंक लॉयड राइट की तरह ही एक बनाने वाले की तरह ही आज भी किस्सा है। झरने के ऊपर बनी ये इमारत को कॉफमैन परिवार के कॉफमैन डिपार्टमेंटल स्टोर के लिए बनवाई गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें