मंगलवार, 6 नवंबर 2012

दुनिया के 5 सबसे शानदार लग्जरी होटल


ये हैं दुनिया के 5 सबसे शानदार लग्जरी होटल

बुर्ज अल अरब, यूएई --  

गल्फ देशों में इस होटल से शानदार और लग्जरी होटल और कोई नहीं है इस होटल की के मेहमानों को एयरपोर्ट से लाने का तरीका भी होटल की तरह शाही है यहां के मेहमानों को एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर या लग्जरी रॉल्स रॉयस से लाया जाता है। अगर आप इस होटल में ठहरने का प्लान बना रहे हैं तो यहां रात का डिनर अल महारा रेस्टोरेंट में ही करें। इस रेस्टोरेंट में केवल सबमरीन के द्वारा ही जाया जा सकता है इस रेस्टोरेंट के चारो तरफ समुद्री एक्वेरियम की विशाल दिवारें है जहां से आप समुद्री जीवन का लुत्फ भी ले सकते हैं।

पाम कसीनो रेसॉर्ट, लास वेगास  -- 

लास वेगास को दुनिया की लग्जरी लाइफ का शहर कहा जाता है। और इस शहर का सबसे लग्जरी होटल है पाम कसीनो। लास वेगास आने वाला हर शख्स बिना कसीनो का लुत्फ उठाए नहीं जाता और इस होटल में दुनिया का सबसे बड़ा 95,000 स्केयर फीट में फैला कसीनो है। इसके अलावा इस होटल में लग्जरी के तमाम साधन मौजूद है इस होटल में कई नाइट क्लब है।

होटल रिट्ज, पेरिस  --  

यूरोप के सबसे रोमांटिक शहर पेरिस में अगर आप रात गुजारना चाहते हैं तो होटल रिट्ज से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं हो सकता। इस होटल में दस से ज्यादा सूइट्स हैं जिन्हे आप अपनी जेब के हिसाब से चुन सकते हैं यहां लग्जरी के तमाम साधन मौजूद हैं। बिना वाइन के फ्रांस अधूरा है और यह होटल अपनी शानदार पुरानी वाइन के लिए प्रसिद्ध है इस होटल के पास 35,000 बोतलों से ज्यादा वाइन हैं जिनमें से कुछ तो सन 1812 की तारीख से भी पुरानी है.

केमपिंसकी होटल, स्विटजरलैंड  --  

यह होटल अपनी लग्जरी सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां आने वालों को इस होटल में स्टोन मसाज और हर्बल स्टीम बाथ की सलाह दी जाती है जो इस होटल की खासियत है। और अगर आप यहां गर्मियों में आते हैं तो यहां आप स्वास्थ्य से जुड़े दूसरे ट्रीटमेंट जैसे कॉस्मेटिक सर्जरी आदि भी करवा सकते हैं।

ग्रैंड रिसॉ़र्ट, लैगोनिस्सी, एथेंस  --  

इस होटल में आप एथेंस के जीवन का पूरा मजा उठा सकते हैं यहां आप समुंद्री लहरों और बीच का पूरा आनंद शैंपेन के साथ उठा सकते हैं। इस होटल में स्विंमिंग पूल और जिम की सुविधा भी है। साथ ही दुनिया की तमाम लग्जरी सुविधाएं यहां मौजूद हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें