मंगलवार, 6 नवंबर 2012

7 सबसे विशाल शॉपिंग मॉल


7 सबसे विशाल शॉपिंग मॉल

शॉपिंग मॉल और सुपर मार्केट का चलन भारत में काफी देर से आया परंतु इसका विकास काफी तेजी से हुआ और आज भारत के छोटे से छोटे शहर में भी कोई ना कोई शॉपिंग मॉल देखा जा सकता है. बड़े शहरों में भव्य शॉपिंग मॉल भी खुल गए हैं, लेकिन फिर भी दुनिया के कुछ सबसे बडे शॉपिंग मॉल से तुलना करें तो अभी दिल्ली काफी दूर है. ये हैं दुनिया के 7 सबसे बड़े शॉपिंग मॉल - 

साउथ चाइना मॉल, चीनsouth-china-mall
2005 में खुला यह शॉपिंग मॉल सम्भवत: दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल है. यह मॉल 70 लाख वर्ग फीट से भी बड़े इलाके में फैला हुआ है और इसके अंदर पवनचक्की और थीम पार्क भी है. इसके अलावा आर्क दे ट्रिम्फ भी देखा जा सकता है. 


गोल्डन रिसोर्स शोपिंग मॉल, चीन
golden-resource
साउथ चाइना मॉल के खुलने से पहले यह मॉल दुनिया का सबसे बड़ा शोपिंग मॉल था. यह मॉल 60 लाख वर्ग फीट इलाके में फैला हुआ है और यहाँ 1000 से अधिक दुकानें हैं. यह मॉल 2004 मे खुला था. इस मॉल के अंदर ऑफिस और आवासीय सुविधाएँ तथा होटल भी है. 


एसएम मॉल ऑफ एशिया, फिलिपींस
mall-of-asia
2006 में खुला यह मॉल 40 लाख वर्ग फीट इलाके में फैला हुआ है और यहाँ एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए ट्राम की व्यवस्था भी है. मॉल के भीतर फिलिपींस का पहला IMAX थिएटर और एक ऑलम्पिक के कद का स्वीमिंग पूल भी है. 


केवाहिर, इस्ताम्बुल 
cavahir
तुर्की के इस्ताम्बुल में यूरोप का सबसे बड़ा शोपिंग मॉल स्थित है. 2005 में खुला यह मॉल 38 लाख वर्ग फीट इलाके में फैला हुआ है और इसमें कई IMAX थिएटर, रोलर कॉस्टर और अन्य थीम पार्क हैं. 


वेस्ट एडमोंटन मॉल, कनाडा
west-edmontan
उत्तरी अमेरिका का यह सबसे बडा शोपिंग मॉल 1981 में खुला था. यह मॉल लगभग 37 लाख वर्ग फीट इलाके में फैला हुआ है और इसमें 800 के आसपास दुकानें, केसिनो, राइड, स्केटिंग रिंग और एक वाटर पार्क भी है. 


एसएम मेगामॉल, फिलिपींस

megamall
1991 में खुले इस शोपिंग मॉल का कद है 36 लाख वर्ग फीट. इस मॉल में 12 सिनेमा थिएटर और थीम पार्क हैं. यहाँ तक कि इसमे लोगों को मुफ्त में बाल कटवाने और डॉक्टर से जाँच करवाने की सुविधा भी दी जाती है. 


बेर्जाया टाइम्स स्कैवर, मलेशिया
berjaya-times-square
2005 में खुले इस भव्य शोपिंग मॉल का कद है 34 लाख वर्ग फीट. इस मॉल में 1000 से अधिक रिटेल दुकाने हैं, 12 मंजिला रोलर कोस्टर है और एक पूल भी है. इसके अलावा कोस्मोस वर्ल्ड नामक बच्चों का थीम पार्क भी है. 

आपको आश्चर्य हुआ होगा कि इस सूचि में अमरीका और दुबई का एक भी मॉल नहीं है.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें