बुधवार, 7 नवंबर 2012

टेबल माउंटेन

टेबल माउंटेन

टेबल माउंटेन - दक्षिण अफ्रीका का पर्यटन स्थल है। इस पठार से केपटाउन का शानदार नजारा दिखता है। यह सीधी खड़ी ढाल वाला पठार है। दक्षिण अफ्रीका का ऊपर से चपटा दिखने वाला पर्वत 60 लाख सालों के अपरदन से बना है। फूलों की 1,470 किस्में हैं। धरती के प्राकृतिक आश्चर्य 1067 फुट ऊंचे इस माउंटेन को दुनिया में प्रकृति के सात आश्चर्यों में शुमार किया गया है। वल्र्ड हैरिटेज साइट का दर्जा दिया जा चुका है।

टेबल माउंटेन दुनिया के प्राचीनतम पहाड़ों में से एक है जिसकी संरचना करीब पचास करोड़ वर्ष पुरानी है। हिमालय का पहाड़ इसकी तुलना में बहुत नया है और इसकी संरचना पांच करोड़ साल पहले हुई है। टेबल माउंटेन दुनिया की इकलौती ऐसी जगह है जहां से आप दो महासागरों को एक ही वक्त में एक साथ देख सकते हैं। किसी टेबल की सपाट ऊपरी सतह की तरह दिखने के कारण ही इसे टेबल माउंटेन कहा जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें