गुरुवार, 8 नवंबर 2012

दुनिया की अजब-गजब इमारतें


दुनिया की अजब-गजब इमारतें


द लांगेबर्गर बिल्डिंग (ओहियो, अमेरिका)- इसे दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक माना जाता है. नेवाक स्थित यह इमारत लांगेबर्गर कंपनी का मुख्यालय है. अमेरिका की यह कंपनी हस्तशिल्प तथा लाइफ स्टाइल से जुड़े उत्पादों को बनाती है. इस इमारत को बॉस्केट बिल्डिंग भी कहा जाता है.


जिगजैग टावर्स (दोहा, कतर) ‘द वेस्ट बैग लगून प्लाजा’ दुनिया के सबसे ऊंचे दो जिगजैग टावर्स हैं. इनमें से प्रत्येक 34 मंजिल की आवासीय और कमर्शियल इमारत है. इनमें 748 अपार्टमेंट्स के अलावा शॉपिंग मॉल, कॉफी शॉप्स, रेस्त्रां और विलासितापूर्ण सुविधाएं हैं.


रेन बिल्डिंग (शंघाई, चीन) रेन बिल्डिंग को देखकर कहा जा सकता है कि चीन की यही कोशिश होती हैं कि हर मामले में वह दूसरों से आगे रहे, बात चाहे आर्किटेक्चर की ही क्यों न हो. ‘प्लाट’ द्वारा डिजाइन की गयी इस इमारत में चाइनीज कैरेक्टर ‘?’ दिखायी देता है, जो कि वास्तव में चलता हुआ एक आदमी है. यह दो इमारतों का मिश्रण है-एक पानी से प्रकट होती हुई और दूसरी जमीन से. पहली इमारत शरीर की गतिविधियों को समर्पित है जो कि स्पोर्ट्स और वाटर कल्चर सेंटर है, जबकि जमीन से उभरती दूसरी बिल्डिंग भावना और ज्ञानोदय को समर्पित है. इसमें कांफ्रेंस सेंटर और मीटिंग फैसिलिटीज हैं. दोनों इमारतों का मीटिंग प्वाइंट 1,000 कमरों का होटल है.


द वेव (वेजली, डेनमार्क)-यह आश्र्चयजनक इमारत, किसी बिल्डिंग से ज्यादा कोई कलाकृति लगती है. इसका डिजाइन डेनिश कंपनी हेनिंग लार्सन आर्किटेक्ट्स द्वारा किया गया. इस इमारत को वर्ष 2010 में रिहाइशी इमारत घोषित किया गया. इस शानदार संरचना में 140 अपार्टमेंट्स बने हैं. हर अपार्टमेंट से खाड़ी का शानदार नजारा दिखायी देता है. कहा जाता है कि इस इमारत के डिजाइन की प्रेरणा डेनमार्क के वेजनली नामक कस्बे की विशेषताओं से मिली है. यहां समुद्र है, तो पहाड़ और पुल भी.


एग बिल्डिंग (चीन)- चीन के नैजिंग स्थित ‘द एग’ नाम की यह इमारत पहले ‘नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिग आर्ट्स’ के नाम से जानी जाती थी. अब यह ओपेरा हाउस के नाम से प्रसिद्ध है. यह विशाल गुंबद है जो टिटेनियम और कांच से बना है. यह अद्भुत इमारत चारों ओर से कृत्रिम झील से घिरी है. 12,000 वर्ग मीटर की इस इमारत में तीन हाल हैं जहां 5,400 लोग बैठ सकते हैं. इस अंडाकार इमारत का डिजाइन फ्रांसीसी वास्तुकार पॉल एंड्र यू ने तैयार किया था. इसका निर्माण वर्ष 2001 में शुरू हुआ था और उद्घाटन कार्यक्रम दिसम्बर 2007 में हुआ.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें