शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

लकी नोट (Lucky Knot) ब्रिज, चीन


लकी नोट (Lucky Knot) ब्रिज, चीन

चीन ने ऐसा पुल तैयार किया है, जिसपर जाने के लिए लोग तरसते हैं। चीन ने इस अजीब पुल का नाम Lucky knot दिया है। ये पुल मोबियस स्ट्रिप से प्ररित होकर बनाया है। आपको बता दे कि मोबियस स्ट्रिप का एक ही साइड होता है और एक ही boundary होती है  जिसको लगभग 180 डिग्री तक घूमाया जाता है।

जानकारी के मुताबिक, lucky knot पुल को चीन के चांग्शा (changsha) सिटी में मौजूद ड्रैगन किंग हार्बर नदी पर बना है। इस पुल की ऊंचाई 24 मीटर (70 फीट), जबकि लंबाई 185 मीटर (606 फीट) रखी है। इस पुल को नदी, सड़क और पार्क से जोड़ा गया है। इसका मतलब कि जो भी कही भी जाएगा। उसे इसी पुल से होकर गुजरना पड़ेगा। इस ब्रिज की सबसे खास बात है कि यहां आप केवल पैदल यात्रा कर सकते है। यहाँ गाड़ियों का आना जाना मना है। ऐसा नहीं है कि दुनिया में अब तक का ये पहला अजीबोगरीब पुल है। इसी तरह के पुल सिंगापुर, मलेशिया, एम्स्टर्डम और गेट्सहेड मिलेनियम में भी बना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें