बुधवार, 17 जून 2020

200 साल पुराना शिव मंदिर, नेल्लोर

Shiva Temple : 200 साल पुराना शिव मंदिर, नेल्लोर

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले मंगलवार (जून 16, 2020) को पेरुमलापाडु गाँव (Perumallapadu village) के पास पेन्ना नदी तल में रेत खनन (sand mining) के दौरान भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर मिला है।

बालू खनन (Penna River in Nellore) के दौरान मंदिर का शिखर दिखाई दे रहा था। जिसके बाद और खुदाई की गई, जिसमें प्राचीन शिव मंदिर मिला है।

एएनआई के अनुसार, यह एक शिव मंदिर है जिसे स्थानीय लोग 200 साल पुराना बता रहे हैं। वहीं कुछ इसे सैकड़ों साल पुराना भी कह रहे हैं।

मीडिया की खबरों के अनुसार, इस मंदिर की बनावट ऐतिहासिक नागेश्वर स्वामी मंदिर जैसी प्रतीत होती है। यह माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण भगवान परशुराम ने करवाया था।

अभी इस मंदिर के बारे में पुरातत्वविदों के पास कोई ठोस जवाब नहीं है। वे मौके पर जाकर डिटेल स्टडी करेंगे, तब जाकर मंदिर के सही इतिहास के बारे में जानकारी सामने आएगी।

पुरातत्व असिस्टेंट डायरेक्टर रामसुब्बा रेड्डी ने द हिंदू को बताया है कि जैसे जैसे नदी ने अपना रास्ता बदला, मंदिर जमीन में दफन होता चला गया।

वहीं एंडोस्मेंट असिस्टेंट कमिश्नर वी रवीन्द्र रेड्डी कहते हैं कि मंदिर की बात सामने आने के बाद विभाग जल्द ही स्थानीय लोगों की इच्छा अनुसार मंदिर के नवीनीकरण के लिए कदम उठाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें