हिंदु देवता हनुमान जी की सबसे बड़ी मूर्ति की अमेरिका नें की स्थापना
अमेरिका में देश के सबसे बड़े संकटमोचक का आगमन हो चुका है। दरअसल अमेरिका के डेलावेयर राज्य में देश की सबसे बड़ी हनुमान मूर्ति की स्थापना की गई है। यह देश में किसी हिंदू भगवान की सबसे ऊंची मूर्ति है। ये मूर्ति डेलावेयर राज्य के हॉकसीन नामक स्थान पर स्थापित की गई है जिसकी ऊंचाई 25 फ़ीट है।
मूर्ति की विशेषताओं के बारे में बात करें तो ये पूरे देश की सबसे बड़ी हनुमान मूर्ति है। ये मूर्ति काले ग्रेनाइड के एक बड़े पत्थर को तराश कर बनाई गयी है। इस मंदिर को दक्षिण भारत के शिल्पियों ने तैयार किया है, जो कि ऐसी मूर्तियों को बनाने के विशेषज्ञ हैं और कई पीढ़ियों से ऐसी मूर्तियां बना रहे हैं। इस मूर्ति को तराशने में पूरे एक साल का समय लगा है। 25 फुट ऊंची व 30 हजार किलोग्राम वजन के प्रतिमा को दक्षिण भारत के एक छोटे से शहर में बनाया गया। फिर जहाज के जरिये ये न्यूयॉर्क तक पहुंची। उसके बाद वहां से प्रतिमा को डेलावेयर तक लाया गया। जब जनवरी में यह मूर्ति अमेरिका में उतरी तो उस समय जबरदस्त ठंड थी, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने मूर्ति का भव्य स्वागत किया।
न्यू कैसल में स्पीरिट चर्च में आवर लेडी क्वीन ऑफ पीस मूर्ति के बाद डेलावेयर में हनुमान की प्रतिमा दूसरी सबसे बड़ी धार्मिक मूर्ति है।
जनवरी 2020 में डेलावेयर स्थित इस मंदिर में हनुमान मूर्ति को लाया गया था। मूर्ति के वहां पहुंचने पर लोगों ने बड़ी श्रद्धा के साथ स्वागत किया। मुख्य पुजारी ने मूर्ति की स्वागत पूजा की। 11 जून को मन्दिर में हनुमान मूर्ति की स्थापना की गई। ये मंदिर हिंदू मंदिर एसोसिएशन के अंतर्गत आता है जोकि लगभग 6000 भारतीय अमेरिकी लोगों का एक संगठन है।
जिसने हिंदू धर्म के उत्थान के उद्देश्य से डेलावेयर में भव्य मंदिर निर्माण के लिए 60 परिवारों के मदद से 4.5 एकड़ जमीन खरीदी और 20 अक्टूबर 1996 को मन्दिर की भूमि का भूमि पूजन किया गया। इसमें मुख्य आकर्षण महालक्ष्मी जी का मंदिर रहा है लेकिन अब हनुमान जी की मूर्ति से इस स्थान का विशेष महत्व हो गया है। यहाँ पर गणेशजी, शिवजी (शिवलिंग), विष्णुजी (बालाजी), राधा-कृष्णा, सीता-राम, भगवान् अयप्पा, कार्तिकेयजी, सत्यनारायण जी, नवग्रह स्थापित हैं।
मूर्ति स्थापना के बाद 13 जून को हनुमान यंत्र व नवरत्न स्थापित किया गया साथ ही सुंदर कांड व अन्नदान का आयोजन हुआ। जबकि 14 जून को हनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व सहस्त्र कलश अभिषेक का कार्यक्रम हुआ। इसकी जानकारी मन्दिर की बेवसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।
हिंदू मंदिर एसोशिएशन के अध्यक्ष, पतिबन्द शर्मा ने कहा, “भारत में हर जगह, भगवान हनुमान जी को प्रतिमा के रूप में विराजित किया जाता है और उनकी पूजा की जाती है और हमें उस परंपरा को डेलावेयर में लाने पर गर्व है।”
खुलने का समय :
(सोमवार से शुक्रवार)
सुबह 8 से दोपहर 12. 30 बजे तक
शाम 5 बजे सेरात 8.30 तक
(शनिवार, रविवार व अवकाश )
सुबह 8 से रात 8.30 तक
Address:
Hindu Temple Association
760 Yorklyn Rd, Hockessin, DE 19707, United States
Phone : +1 302-235-7020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें